अब बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करना होगा ज़रूरी । रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया स्पष्ट ।


अब बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करना होगा ज़रूरी । रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया स्पष्ट ।


काफी दिनों से चल रहे विवाद के बाद आज रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह फैसला ले लिया है के सारे खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य होगा ।

रिज़र्व बैंक ने बताते हुए कहा के " रिज़र्व बैंक यह स्पष्ट कर देना चाहता है के जून 2017 के अंतर्गत मनी लॉन्डरिंग, स्कैम और ब्लैक मनी से दूर रहने अथवा उनके रोकथाम के लिए यह क़दम उठाया गया है ।

भारत सरकार कई प्रक्रियाओं के तहत आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बैंकों से लिंक कर रही है। सरकार ने आधार खातों को अपने बैंक खातों से जोड़ने के लिए हर किसी से अनुरोध किया है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सरकारी योजनाओं के सब्सिडी और लाभ लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में मिलें। एक और कारण यह है कि सरकार को सब्सिडी और कल्याणकारी भुगतानों की आवश्यकता वाले लोगों की पहचान करने में मदद करेगी।

How to check if Aadhar is linked with bank account?

Check Status with Bank

Contact the bank
Visit the branch
Call your bank’s toll-free number 

Check through SMS

Dial *99*#
Key in Aadhaar number
Press 1
The customer will get to know the title of the bank where the Aadhaar has been linked.

Share this News With Your Social Circle and Follow my website by clicking on follow button.

टिप्पणियाँ