" मल्लिका जी आप बेल् बजाओ मैं आपको बजता हूँ" स्टार प्लस के एक कॉमेडी शो में अक्षय कुमार के इस जुमले पर हुआ बड़ा बववाल |
स्टार प्लस के एक कॉमेडी शो में अक्षय कुमार के इस जुमले पर के " मल्लिका जी आप बेल् बजाओ मैं आपको बजता हूँ " पर हुआ बड़ा बववाल |
Akshay Kumar To Mallika Dua, “Mallika Ji Aap Bell Bajao Main Aapko Bajaata Hun.”
स्टार प्लस के उस कॉमेडी शो को तोह आपलोगों ने खूब देखा और शेयर भी किया होगा । याद नहीं आया कौनसा शो की बात कर रहा हूँ । जी हाँ वही मिमिक्री शो जिसमें श्याम रंगीला ने मोदी जी और राहुल जी की ज़बरदस्त मिमिक्री की थी । जैसे ही शयाम रंगीला का मिमिक्री समाप्त हुआ अक्षय कुमार अपने सीट से उठ खड़े हुए और उनके साथ ही जूरी भी उस घंटे की तरफ गयी जिसमें मल्लिका दुआ भी शामिल थीं । अक्षय कुमार ने बड़े ही बेबाक अंदाज़ में मल्लिका जी को मुखातिब करते हुए कहा के मल्लिका जी आप बेल्ल बजाओ मैं आपको बजता हूँ । वैसे तोह अक्षय कुमार की इस तरह की हरकतें कुछ नयी नहीं हैं । औरतों के एम्पावरमेंट की बात करने वाला एक्टर अक्षय कुमार अपने निजी ज़िन्दगी में बिलकुल ही उलट है ।
मल्लिका दुआ पत्रकार विनोद दुआ की बेटी हैं । विनोद दुआ ने स्टार प्लस को आड़े हाथों लेते हुए कहा के अक्षय कुमार का यह कहना बेहद शर्मनाक और और एक औरत के लिए निहायत घटिया था ।
" मैं इसके लिए स्टार प्लस से नहीं बल्कि उस आदमी (अक्षय कुमार) से उम्मीद करता हूँ के वह इसके लिए माफ़ी मांगे ।
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को बचाते हुए ट्विटर पर लिखा, "... जब अक्षय कुमार घंटी बजाने के लिए बढ़ते हुए मल्लिका दुआ से कहा के आप बेल्ल बजाओ मैं आपको बजता हूँ ।" घंटी बजने से संबंधित शब्दों और कार्यों पर अलग अलग मत हैं जो पुरुष और महिला दोनों उदाहरणों के लिए उपयोग करते हैं जैसे के - "मैं उसे बजाने के लिए जा रहा हूं" या फिर रेड एफएम पर हर दिन सुबह शाम एक टैग लाइन चलायी जाती है के "बजाते रहो" तोह किया यह सब सेक्सिएस्ट रिमार्क्स हैं ।
खैर यह बव्वाल अभी ट्विटर पर मचा हुआ है और कुछ लोग अक्षय को आड़े हाथों ले रहे हैं तोह कुछ अक्षय के समर्थन में ।
टिप्पणियाँ