बेरोज़गार नौजवान एजाज़ ने नौकरी न मिलने की वजह से डिप्रेशन में आकर खुदकशी करली ।
Azaz Ali graduated from NUST a year ago didn’t get any job and that eventually lead to his suicide. He was barely 25 years old when he died. His father told the reporter that he had been seeing a doctor for a few months now. But yesterday morning he locked himself alone in the room and with a push of a trigger he ended his life. A life wasted another body down because of depression.
पडोसी मुल्क पाकिस्तान के रावलपिंडी में जुमे के दिन यह दिल दहला देने वाला वाक़ेआ पेश आया जब एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने डिप्रेशन में आ कर खुदकशी करली । जुमे के दिन दोपहर एमराल के इलाक़े में 24 साला एजाज़ ने अचानक कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया और बंदूक उठा कर अपने सर में 2 गोलियां दाग़ ली जिस से एजाज़ की मौके पर मौत हो गयी ।
गोली की आवाज़ से माहौल में अफरा तफरी सी फैल गयी और लोगों ने हुजूम बना लिया । परिवार वाले और मोहल्ले के लोगों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ कर लाश को बहार निकला ।
बताया जा रहा है के मैकेनिकल इंजीनियरिंग का यह स्टूडेंट शिद्दत से नौकरी की तलाश कर रहा था और नौकरी ना मिलने के वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था जिसके वजह से उसके वालिद ने डॉक्टर की सलाह पर पिछले 5 महीनो से उसका इलाज करवा रहे थे । यह घटना अफ़सोस जनक है ।
टिप्पणियाँ