AIMIM के प्रेसिडेंट असद उद्दीन ओवैसी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर गौ आतंकियों के आये दिन मुस्लिमों पर हमले के लिए ज़ोरदार हमला बोला ।
AIMIM के प्रेसिडेंट असद उद्दीन ओवैसी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर गौ आतंकियों के आये दिन मुस्लिमों पर हमले के लिए ज़ोरदार हमला बोला ।
याद रहे के पिछले दिन बीजेपी के सनर्थकों और गौ आतंकयों का पुलिस को उकसाने के बाद पुलिस ने अलवर में एक मुस्लिम फैमिली से 51 दूध देने वाली गएँ छीन कर एक गौशाले में दे दी और छोटे बछड़ों को जो के बोतल मिल्क के ऊपर निर्भर थे उन्हें वहीँ पलने पोसने के लिए विक्टिम के फैमिली के पास छोड़ दिया गया, इसतरह से हिन्दुओं के ख़ास समूह को फायदा पहुँचाया गया जबकि खर्चे के डर से छोटे बछड़ों को वहीँ छोड़ दिया गया । 40 वर्षीय सुब्बा खान की फैमिली अपने ही पैसों द्वारा खरीदे गए खुद के मवेशी को वापस लेने के लिए पिछले 10 दिनों से भाग दौड़ करने में लगी हुई है । ना सिर्फ यह बल्कि रोज़ बरोज़ मुसलमानो पर इस तरह के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं । 2014 में जब से बीजेपी की सरकार आयी है ज़ुल्म और बर्बरियत का नंगा नाच हर दिन सरकार के नाक के नीचे चल रहा है । मोदी जी के बोलने का कोई भी असर नहीं है वह शायद इसलिए के कहीं ना कहीं इन आतंकयों को सरकार की शै मिली हुई है और वह बेफिक्र होकर धड़ल्ले से आये दिन अपना घिनौना रूप दिखते रहते हैं ।
असद उद्दीन ओवैसी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा के " मोदी जी के कहने के बाद भी उनकी बातों को यह गौ आतंकी सीरियस नहीं लेते क्योंकि इस बात में कोई शक नहीं के उन्हें सरकार की शै मिली हुई है और वह सत्ता धार पार्टी के शै पर बे धड़क यह काम अंजाम देते हैं गोया वह सरकार के उसी आइडियोलॉजी से प्रभावित हैं "
"THERE IS NO DENYING TO THE FACT THAT ALL THESE PEOPLE (GAU RAKSHAKS) ARE EMBOLDENED BECAUSE THEY HAVE A GOVERNMENT IN POWER, WHICH SHARES THE SAME IDEOLOGY. THAT IS WHY THEY FEEL THAT THEY CAN TAKE LAW IN THEIR HANDS"
असद उद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा के जबतक सरकार इस मामले में कोई सख्त क़दम नहीं उठती है यह सिलिसिला इस तरह से चलता रहेगा और गौ आतंकयों का आतंक कभी ख़त्म नहीं होगा । असद उद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा के अगर सरकार को गाइयों की इतनी ही चिंता है तोह वह इसके लिए आने वाले बजट सेशन में एक नया प्रोविज़न बना ले ।
टिप्पणियाँ