टिकट कन्फर्म न होने की सूरत में कैंसिल करायेगे टिकेटों से रेलवे को 72,38,89,617 रूपये का फायदा हुआ । Indian Railway Earns Huge Money Upon Your Ticket Cancellation
टिकट कन्फर्म न होने की सूरत में कैंसिल करायेगे टिकेटों से रेलवे को 72,38,89,617 रूपये का फायदा हुआ ।
Indian Railway Earns Huge Money Upon Your Ticket Cancellation
जी हाँ आप यह जान कर हैरान रह जायेंगे के जब हम रिजर्वेशन करवाते हैं तोह कभी ऐसा होता है के टिकट कन्फर्म नहीं हो पति और हम इस उम्मीद से टिकट लेते हैं के शायद कन्फर्म सीट मिल जाये पर ऐसा न होने की सूरत में हम कैंसिल करवा देते हैं ।
सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम से मिले आंकड़ों को देख आप दांग रह जायेंगे । यह आंकड़ा है 72,38,89,617 रुपए की आय जो 2016 -17 की सूचि के तहत है । वर्ष 2016-17 में चार्ट बनने पर प्रतीक्षा सूची में रहे 77,92,353 टिकट रद्द कराए गए जिसपर रेलवे को कैंसिल किये गए टिकटों से यह आमदनी प्राप्त हुई । रेलवे की ओर से उपलब्ध कराए गए ब्योरे पर ही गौर करें तो एक बात तो साफ हो जाती है कि बीते वर्ष 2016-17 में ही औसत तौर पर हर रोज 21,348 यात्रियों ने यात्रा की योजना बनाई होगी और चार्ट बनने तक इंतजार किया होगा, इतना ही नहीं उसके बाद उन्हें टिकट वापस करने स्टेशन तक जाना पड़ा होगा और रकम वापस मिली वह कम सो अलग।
वहीं दूसरी ओर इसी वर्ष में चार्ट बनने के बाद प्रतीक्षा सूची में रह गए यात्रियों के टिकट रद्द हुए तो रेलवे को हर रोज लगभग 20 लाख रुपये की आमदनी भी हुई है. रेलवे में सुधारों के दौर में टिकट वापसी पर राशि में की जाने वाली कटौती में भी बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है.
टिप्पणियाँ