संयुक्त अरब अमीरात के शासक शेख मोहम्मद ने इफ्तार बाँट रहे लोगों के पास अचानक पहुँच कर आश्चर्यचकित किया | Sheikh Mohammed Bin Rashid Al Maktoum Surprise Visit To Volunteers Distributing Iftar.

संयुक्त अरब अमीरात के शासक शेख मोहम्मद ने इफ्तार बाँट रहे लोगों के पास अचानक पहुँच कर आश्चर्यचकित किया | Sheikh Mohammed Bin Rashid Al Maktoum Surprise Visit To Volunteers Distributing Iftar.

Sheikh Mohammed Bin Rashid Al Maktoum Surprise Visit

शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम यूनाइटेड अरब इमारत के लोकप्रिय शख्सियत हैं | वह बादशाह होने के बावजूद अपने लोगों से मिलने और उनकी देख भाल के लिए कभी कभी सरप्राइज विजिट भी करते देखे जा चुके हैं | यही नहीं शेख मोहम्मद अपनी दरयादिली के लिए भी जाने जाते हैं |

शेख मोहम्मद को देखते ही वहां इफ्तार बाँट रहे लोग उनसे मिलने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे थे ।
बता दें की यह रमजान का पवित्र महीना है और इस महीने में दान करने की भावना होती है। उनके लिए भी जो ज़रुरत मंद हों | हर कोई अपनी सलाहियत के एतबार से कुछ ना कुछ दान करता है |

इस महीने में हर शाम, यह लोग (वॉलंटिअर) संयुक्त अरब अमीरात में सड़कों के किनारे निवासियों के बीच इफ्तार भोजन वितरित कर रहे हैं बिना किसी का ज़ात धरम या देश देखे ।

उस दिन भी वॉलंटिअर अपने इफ्तार बांटने के काम में व्यस्त थे के उन्होंने देखा के अचानक से एक कार वहां आकर रुकी और लोग यह देख कर आश्चर्यचकित हुए के उस कार में संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक हिज़ हाईनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम अंदर बैठे दिखाई दिए । उस कार के इलावा और कोई कार का काफला उस वक़्त उनके साथ नहीं था | वह अक्सर लोगों के बीच इस तरह से उनके हाल देखने और जानने के लिए सरप्राइज विजिट करते रहते हैं |


वॉलंटियर्स के साथ उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में से एक में, वह एक वॉलंटियर के साथ इफ्तार भोजन वाले बॉक्स का आदान-प्रदान करते देखे जा रहे हैं ।  


हिंदी ताज़ा तरीन ख़बरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक के ऑफिसियल पेज से जुड़ें | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पेज को लाइक करें और हमारे वेबसाइट पर फॉलो करें |

टिप्पणियाँ