यूट्यूब के रोज़ के नए रूल और पालिसी से नाराज़ ईरानियन वीडियो ब्लॉगर ने यूट्यूब दफ्तर में चलाईं अँधा धुंद गोलियां | Youtuber and Blogger Nasim Najafi Aghdam Open Fire In Youtube Headquarter Revealing The Story Behind.

यूट्यूब के रोज़ के नए रूल और पालिसी से नाराज़ ईरानियन वीडियो ब्लॉगर ने यूट्यूब दफ्तर में चलाईं अँधा धुंद गोलियां | Youtuber and Blogger Nasim Najafi Aghdam Open Fire In Youtube Headquarter Revealing The Story Behind.

Iranian Youtuber Nasim Agdam

सैन फ्रांसिस्को  | वीडियो ब्लॉगर और यूटूबेर ईरानी महिला ने यूट्यूब पर हमले से पहले लिखा था के वह  " इस अन्याय और कट्टरपंथ से भरी दुनिया से परेशां होकर क़दम उठाने जा रही हैं के तरफ इशारा दिया था" दूसरे दिन मंगलवार को वह यूट्यूब के कैलिफोर्निया के मुख्यालय में पहुँच कर एक के बाद एक गोलियां दाग़ी और ऐसा सिर्फ इसलिए के वह यूट्यूब और गूगल  साइट से नाराज थीं, उसका कहना था के यूट्यूब उसके वीडियोस को रैंकिंग करने नहीं देता और एक के बाद एक वीडियो को दबा देता है ताके वह लोगों की पहुँच तक न आ सकें पुलिस ने इस बात का खुलासा किया | वह यूट्यूब के हर दिन के नए नए रूल और पालिसी से भी बेज़ार हो चुकी थीं इसलिए उसने ग़ुस्से और निराशा में आ कर यह भयानक क़दम उठाया |

फारसी और अंग्रेजी भाषा में ऑनलाइन पोस्टिंग करने वाली यह महिला, नसीम नजफी आगादम (39) दुआरा तीन लोगों के घायल होने और मंगलवार को सैन ब्रूनो के यूट्यूब ऑफिस में खुद को मारने से पहले अल्बर्टाक इंक के Google के स्वामित्व वाली वीडियो शेयरिंग साइट के खिलाफ आवाज उठाई थी, जो कि सैन फ्रांसिस्को में है |

बता दें की मंगलवार को इस महिला के चैनल को यूट्यूब दुआरा डिलीट होने से पहले उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की थी जो की अंग्रेजी भाषा में था जिसमें आगाद ने कहा, "मुझसे भेदभाव किया जा रहा है और मुझे यूट्यूब दुआरा फ़िल्टर किया जा रहा है। "

सैन ब्रूनो पुलिस चीफ एड बारबेरीनी ने संवाददाताओं से कहा, "हम जानते हैं कि वह यूट्यूब की रोज़ बरोज़ के नए पालिसी से परेशान थी मगर यह महज़ प्रेरणा है।" 

कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में कॉरपोरेट परिसर में गोलिया चलाने से पहले एगडम का अपने परिवार के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण उन्हें सोमवार को सैन डिएगो का घर छोड़कर लापता हो गयी थीं |

अगले दिन सुबह, माउंटेन व्यू पुलिस ने एगडम को उनकी गाड़ी में मुख्यालय से कुछ मील की दूरी पर सोया हुआ पाया । वह "शांत" थीं, जिन अधिकारियों ने उनसे बात की थी, उन्होंने बताया के उस महिला ने यूट्यूब का न तोह कोई जिक्र किया और न ही किसी प्रकार का संकेत दिया कि वह किसी को नुकसान पहुंचाएगी, माउंटेन व्यू पुलिस ने बताया ।

यूट्यूब कंपनी ने बताया के "वह इस घटना को विस्तार से जांच रही है और दुनियाभर में स्थित अपने कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ाएगी ।
Shooting In Youtube Headquarter

सैन ब्रुनो पुलिस प्रमुख ने कहा कि एगडम ने विशेष रूप से स्मिथ और वेसन 9 मिमी बंदूक खरीदा था जो के किसी को मारने के लिए विशेष रूप से नहीं खरीदा गया था ।

आगाद ने गोली चलाने से पहले सुबह सुबह एक क्षेत्रीय बंदूक रेंज का दौरा भी किया था, पुलिस ने कहा।

हमले से पहले कुछ ऑनलाइन पोस्ट में उसने लिखा था जो की नीचे लिखी है |

उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ारसी में लिखा "मुझे लगता है कि मैं एक महान काम करने जा रही हूँ,"। "मैंने कभी प्यार नहीं किया और ना ही कभी शादी हुई। मेरे पास शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रोग भी नहीं हैं I लेकिन मैं ऐसे ग्रह पर रहती हूं जो अन्याय से भरा हुआ है।"

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में, जिसे पुलिस द्वारा मंगलवार को खंगाला गया था पाया की अँगडम वैकल्पिक रूप से जानवरों से किये जाने वाले क्रूरता से दुखी होकर आवाज़ उठाया था, कुछ वीडियो में हाथ से बने गहने के रूप में पेश किया गया था और व्यायाम तकनीक को दिखाया गया था। उन्हें इस बात का एहसास था की इस तरह की वीडियो को यूट्यूब द्वारा दबा दिया गया था, इसके अलावा उनके वर्कआउट, एक्सरसाइज जैसे वीडियो को एडल्ट सामग्री के रूप में चिह्नित किया गया था जिस से वह परेशान हो गयी थीं ।

बता दें के यूट्यूब पिछले कुछ समय से फ्री स्पीच के नाम पर दबाओ में है, यूट्यूब ने लंबे समय से अपनी साइट पर कथित सेंसरशिप के बारे में शिकायतों का सामना किया है, और वह कहते हैं कि यह प्रयोक्ताओं के लिए उपयुक्त और वैध वातावरण प्रदान करते हुए फ्री स्पीच को बढ़ावा देने के साथ मिशन को संतुलित करने का प्रयास कर रहा है।

टिप्पणियाँ