गुजरात : Facebook और Whatsapp के लत के कारन पति ने घोंटा पत्नी का गला | Man Kills Her Wife Due To Facebook and Whatsapp Addiction |
गुजरात : Facebook और Whatsapp के लत के कारन पति ने घोंटा पत्नी का गला | Man Kills Her Wife Due To Facebook and Whatsapp Addiction |
शख्स ने यह आरोप लगाया कि उसने अपने परिवार को भी इस आदत के चलते नजरअंदाज कर दिया था ।
फेसबुक और व्हाट्सएप के अत्यधिक इस्तेमाल के लिए भारत में एक आदमी ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को गाला दबा कर मार डाला ।
हरिओम, जिन्होंने 2006 में लक्ष्मी के साथ विवाह किया था, ने नींद में सोयी हुई अपनी पत्नी का गला दबा कर हत्या कर डाला ।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हरिओम ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी अक्सर अपने मोबाइल फोन पर घंटों सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लगी रहती थी और उसकी इसी आदत के कारन दोनों के रिश्तों में काफी तनाव पैदा हो गया था ।
साथ ही अपनी मर्त पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी इसी आदत के कारन उसने अपने परिवार को भी नजरअंदाज कर रक्खा था ।
"हमने 2006 में शादी की और हमारे दो बच्चे भी हैं। पहले कुछ सालों तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था और फिर अपनी पत्नी की ज़िद पर मैं ने उसे एक स्मार्टफोन ला कर दिया । पिछले दो सालों में, फोन के साथ साथ रिश्तों में भी बदलाव आने लगे थे, और उसने मुझे और बच्चों को अनदेखा करना शुरू कर दिया था । उसे न तोह बच्चों में और ना ही मुझ में कोई दिलचस्पी ले रही थी | उसके लिए हमारा मौजूद रहना ना रहना बराबर था। यहाँ तक की वह खाना पकाने या घर के किसी भी काम में दिलचस्पी नहीं ले रही थी, वह बच्चों को स्कूल भी लेकर नहीं जाती और ना ही उन्हें होमवर्क करने में मदद करती। उसकी दुन्या बस फेसबुक और व्हाट्सएप ही था जहाँ वह पूरा का पूरा दिन बिताया करती थी | "हरिओम ने कहा , जो के पेशे से अपने कंप्यूटर मरम्मत की दुकान चलता है |
हरिओम ने कहा, "मैंने शुरुआत में सब कुछ नजरअंदाज कर दिया था, यह सोचकर कि वे जल्द ही इन सबसे ऊब जाएगी लेकिन हालात बद से बदतर होती चली गयी । हम हर दिन लड़ने लगे थे और बच्चे भी इस कारन तनाव से गुज़र रहे थे ।"
उन्होंने बताया कि उसकी इस लापरवाही के कारण मुझे अपने बच्चों को एक बोर्डिंग स्कूल में भेजना पड़ा ।
"उसने कभी मुझे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखने नहीं दिया के आखिर वह करती किया है । मुझे शक था कि उसने किसी बहरी मर्द से ऑनलाइन संबंध बना रक्खा है । गुरुवार की रात को इसी बात को लेकर हमारे दरमियान फिर से बड़ी लड़ाई हुई और फिर जब वह सो गयी तोह मैं ने उसका गाला दबा कर मार डाला क्योंकि मुझे मालुम था कि मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता, आखिर मेरी भी तोह सबर की एक सीमा है" हरिओम ने पुलिस को बताया ।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है ताके सारे सबूतों को इखट्टा किया जा सके और फिर अदालती कार्रवाई की जा सके |
टिप्पणियाँ