जयपुर के अलवर में गौ रक्षकों द्वारा भड़काने पर पुलिस ने मुस्लिम फॅमिली से छीनी 51 दूध देने वाली गायें । Police Cops Snatched 51 Cows From Muslim Family In Alwar Jaipur
जयपुर के अलवर में गौ रक्षकों द्वारा भड़काने पर पुलिस ने मुस्लिम फॅमिली से छीनी 51 दूध देने वाली गायें ।
Police Cops Snatched 51 Cows From Muslim Family In Alwar Jaipur
जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है तब से गौ आतंकयों का आतंक अपने चरम सीमा पर है । शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब हम किसी प्रकार की घटना से औगत न हों । नौकरी , विकास सब खोखली हो चुकी हैं । अर्थवयस्था पूरी तरह से डाँवादोल है । डेमोनेटिज़ेशन के बाद से कितने छोटे बड़े कारोबार या तोह बंद हो चुके हैं या बंद होने के क़तार पर हैं ऐसे में अगर कुछ सुनने को मिलता है तोह वह हिंदुत्व का तांडव और गौ आतंकयों का खुले आम धड़ल्ले से क़त्ल करना और छीना झपटी और मार पीट करना ।
ऐसी ही एक घटना हाल में अलवर के जयपुर में पेश आया जहाँ कुछ गौ आतंकयों ने एक समूह बनाकर वहां की पुलिस को भड़काया और पुलिस बलों ने उस मुस्लिम फॅमिली के यहाँ धमक कर उनसे दूध देने वाली 51 गायें ज़बरदस्ती बिना मामले को जाने उनसे छीन ली और एक गौशाले में दे दी । 45 वर्षीय सुब्बा खान ने इसकी शिकायत तोह दर्ज कराई मगर पुलिस महकुमा इस बात से अनजान बन कर पल्ला झाड़ रहे हैं । यह कैसे मुमकिन हो सकता है के आप किसी के यहाँ ऐसे ही धमक पड़ें और उनके मवेशी बलपूर्वक उनसे सिर्फ इसलिए ले लें के वह मुस्लमान है ।
सुब्बा खान ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है और एफिडेविट भी फाइल किया है । ताज्जुब है के अपने पैसों से खरीदे गए मवेशी भी अब मुसलमानो को रखना मना हो गया है वह भी दूध देनी वाली गएँ । मुसलमानो के माशियत पर शाशन,पर्शाशन और गौ आतंकयों के ज़रिये हमले कराये जा रहे हैं ।
टिप्पणियाँ