केरला: गूगल मैप के सहारे गाड़ी चलाने पर कार गिरी 30 फीट नीचे खाई में। Kerala; Man Follows Google Map While Driving, Car Fell 30Ft. In Deep Trench.
केरला: गूगल मैप के सहारे गाड़ी चलाने पर कार गिरी 30 फीट नीचे खाई में। Kerala; Man Follows Google Map While Driving, Car Fell 30Ft. In Deep Trench.
बड़े बड़े देशों में यह आम बात है की किसी ख़ास जगह पर पहुँचने के लिए लोग Google Map का सहारा लेते हैं और अपनी निश्चित जगह पर पहुँच भी जाते हैं पर भारत के केरला में एक शख्स को गूगल मैप का सहारा लेना भारी पड़ा । गाडी में बैठे तीन लोग गूगल मैप के द्वारा दिखाए गए मार्ग के सहारे जा रहे थे लेकिन मुन्नार रोड पर जैसे ही उनकी गाडी आयी वह आगे बढ़ते हुए 30 फीट गहरे पानी से भरे खाई में जा गिरी। यह चमत्कार ही था की 30 फ़ीट गहरे खाई में गिरने के बाद भी उसमें बैठे लोगों को मामूली चोटें आई।
मातृभूमि न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, तीनों ने गूगल मैप के सहारे जाते हुए ऐसी जगह पहुंचे जहाँ उन्हें यह महसूस कि आगे कोई सड़क नहीं थी और जबतक गाडी चालक संभल पाता तबतक गाडी खाई में जा गिरी।
शाम का समय था और हल्का अँधेरा होने के कारन यात्रियों को समझ में नहीं आया कि अचानक से क्या हुआ। गाडी के खिड़की जो की खुली हुई थी वहां से बहार निकलने में वह कामयाब रहे और अपनी जान बचा पाए।
घायलों में से एक ने न्यूज़ चैनल को बताया कि गाडी पानी से भरे खाई में गिरने के खुद को बड़ी मुश्किल से बचाया; उन्हें तैरने नहीं आता था और किसी तरह वह गाडी की छत तक पहुँचने में कामयाब हुआ और काफी देर तक वहीँ गाड़ी के छत पर खड़ा रहा जबतक कि बहार से मदद नहीं आई।
खाई को पुल निर्माण और लोक कल्याण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के लिए खोला गया था और दिहाड़ी मज़दूरों ने कोई चेतावनी संकेत का निशान नहीं रक्खा था।
Google map एर्नाकुलम से शॉर्टकट के रूप में, केरल में एक प्रमुख पर्यटन स्थल मुन्नार के पलामम-अवोलिचल मार्ग को दिखाते हैं।
टिप्पणियाँ