हिन्दूत्व नेता साध्वी ऋतुम्भारा: भारत राम का देश है किसी बाबर का नहीं। Hindutva Leader Sadhvi Ritambhara: India Is A Nation Of Ram, Not For Babar.

हिन्दूत्व नेता साध्वी ऋतुम्भारा: भारत राम का देश है किसी बाबर का नहीं। Hindutva Leader Sadhvi Ritambhara: India Is A Nation Of Ram, Not For Babar.

babri-masjid-new-updates

भगवावादी कट्टरपंथी नेता साध्वी ऋतम्भरा ने इंडिया टीवी के एक शो आप की अदालत में  कहा कि अयोध्या विवाद पर सुनवाई में देरी की वजह से हिंदू अपना धैर्य खो रहे हैं जिसका नतीजा बेहद बुरा होगा और फिर हालात बदतर हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा।



इंडिया टीवी शो के दौरान राजत शर्मा से बात करते हुए साध्वी ऋतम्भरा, जो अपने मुस्लिम विरोधी और आपत्तिजनक एवं उत्तेजक कट्टरपंथी भाषणों के लिए जानी जाती हैं, बाबरी विध्वंस मामले में  कहा; "यह राघवेंद्र का देश है, यह किसी बाबर का देश नहीं है। यहाँ रह रहा कोई भी भारतीय बाबर (मुगल साम्राज्य के संस्थापक) के साथ कोई संबंध नहीं रखता है।"



साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि उन्होंने नागपुर की रैली में कभी नहीं कहा था कि यदि मंदिर नहीं बनाया गया, तो अयोध्या की सारायू नदी लाल कर देंगे। उन्होंने बताया की "मैंने जो कहा था, वह यह था की सरायु नदी अतीत में कार सेवकों के खून से लाल हो गई थी, और यदि किसी को अधिक बलिदान देना पड़ा, तो राम मंदिर के निर्माण के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे और सरायु नदी को अपने खून से लाल करदेंगे। भारतीय पीढ़ियों के 70 वंशों ने अयोध्या में अपना बलिदान दिया है, और फिर भी राम लल्ला की मूर्ति अभी भी एक तम्बू के अंदर पूजा की जा रही है।"

यह बातें हिन्दू कट्टरपंथी साध्वी ऋतम्भरा ने गोदी मीडिया के शो के दौरान की । 

टिप्पणियाँ