राजस्थान; टोंक | मुस्लिम बहुल छेत्र होने के बावजूद कोई मुस्लिम प्रतिनीधि नहीं। Tonk Rajasthan; In Spite Of Muslim Majority Why No Muslim Wins Here?

राजस्थान; टोंक | मुस्लिम बहुल छेत्र होने के बावजूद कोई मुस्लिम प्रतिनीधि नहीं। Tonk Rajasthan; In Spite Of Muslim Majority Why No Muslim Wins Here?

rajasthan-lok sabha-election-2018
यह बहुत ही अचम्भे की बात है की राजस्थान का टोंक छेत्र मुस्लिम बहुल है मगर इसके बावजूद भी यहाँ कांग्रेस और कभी भारत्या जनता पार्टी का राज रहा है । अगर 2009 और 2014 के चुनाव पर नज़र डालें तोह २००९ में कांग्रेस ने यहाँ से हिन्दू प्रत्याशी नमो नारायण मीना को खड़ा किया था तो दूसरी तरफ भारत्या जनता पार्टी ने यहाँ से किरोड़ी सिंह बैंसला को टिकट दिया था ।  दोनों ही सूरतों में कोई मुस्लिम प्रत्याशी नहीं था इसके इलावा बहुजन समाजवादी पार्टी से सुरेंद्र व्यास मैदान में उतारे गए थे । 

2009 के इलेक्शन में यहाँ से कांग्रेस के प्रत्याशी नमो नारायण मीना अपनी जीत सुनिश्चित करने में कामयाब हो पाए थे । नमो नारायण मीना को 375572 वोट मिले तो वहीँ भारत्या जनता पार्टी के उम्मीदवार सिर्फ 317 वोटों से पीछे रहे ।  बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 23457 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा ।  ऐसे हालात में यह बात समझने वाली है की किया इस मुस्लिम बहुल छेत्र में कोई मुस्लमान इतना लोकप्रय नहीं जो अपनी जीत सुनिश्चित कर सके और यहाँ का मुस्लिम समुदाय मुस्लिम प्रत्याशी को चुने।

चलिए अब नज़र डालते हैं 2014 के चुनाव पर । 2014 में बीजेपी ने यहाँ से सुखबीर सिंह जौनपुरया को टिकट दिया था तोह कांग्रेस ने मुहम्मद अज़हरुद्दीन को सुखबीर सिंह के खिलाफ खड़ा किया था । इस इलेक्शन के रिजल्ट भी काफी चौकाने वाले रहे । इस मुस्लिम बहुल छेत्र से भारत्या जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनपुरया कुल 548537 वोटों से विजय हुए तोह वहीँ उनके खिलाफ खड़े हुए मुहम्मद अज़हरुद्दीन को 413031 वोटों से पराजय हुई । 

इस लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस ने सचिन पायलट को टिकट दिया है तोह वहीँ भारत्या जनता पार्टी जो हमेशा से यहाँ हिन्दू प्रत्याशी जो की आरएसएस या हिन्दू महासभा का होता था पर इस बार यूनुस खान को टिकट दिया है । बता दें की यूनुस खान वसुंधरा राजे के सरकार में से हैं और भारत्या जनता पार्टी का मात्र एकलौता चेहरा हैं ।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की यह मुस्लिम बहुल छेत्र किया कांग्रेस के हिन्दू प्रत्याशी का चुनाव करता है या फिर भारत्या जनता पार्टी के मुस्लिम चेहरे को समर्थन देता है । SDPI का कोई निशान ही नहीं दीखता यहाँ से ।  

टिप्पणियाँ