अकबरुद्दीन ओवैसी की बढ़ती हुई ताक़त से घबराया भगवावादी भारत्या मीडिया । Indian Bhagwa Media Scared Of Growing Power Of Akbaruddin Owaisi.
अकबरुद्दीन ओवैसी की बढ़ती हुई ताक़त से घबराया भगवावादी भारत्या मीडिया । Indian Bhagwa Media Scared Of Growing Power Of Akbaruddin Owaisi.
जिस तरह से अकबरउद्दीन ओवैसी की धुवां धार रैलयां और जनता की भीड़ उमड़ रही है आने वाले दिनों में इन्हें नज़र अंदाज़ करना सत्ताधारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है और इसी बढ़ती ताक़त और मुसलमानो के साथ को देखते हुए हिंदुत्व की गोदी मिडिया पूरी तरह से बौखला गई है और उनकी मामूली से मामूली बातों को एक बड़ा मुद्दा बनाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।
जिस तरह से भगवावादी मुसलमानो को अपनी नफरत का शिकार बना रहे हैं और जिस तरह से हर दिन मुसलमानो पर हमले किये जा रहे हैं वह काफी चिंता जनक स्तिथि है । मुसलमानो के घरों में फुट डालने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है; कभी हलाला का हवाला देकर तो कभी तलाक़ का मुद्दा उठा कर मुस्लिम औरतों को उनके ही घरों में फूट डालने के लिए उकसाया जा रहा है । पिछले साढ़े चार सालों में जिसतरह से भगववाद बढ़ा है और जिस तरह हिन्दू चरमपंथियों का मुसलमानो पर हमला हुआ है गोया मुसलमानो की स्थिति इस समय भारत में बहुत खराब है।
मोब लिंचिंग से लेकर मुसलमानो पर हमले रोज़ बरोज़ बढ़ते ही जा रहे हैं और गोदी मीडिया इनसब पर पर्दा डालने में भगवा चरमपंथियों का बराबर साथ दे रही है । उत्तर प्रदेश के भगवावादी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हिन्दू चरमपंथियों का गिरोह आये दिन मुसलमानो पर हमले करता है और राज्य सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन मिलती है । हालात इस समय ऐसे हैं की देश में हर मुस्लिम नाम से जुड़े इदारों, इमारतों, क़स्बों और सूबों, शहरों को निशाना बनाया जा रहा है । हाल ही में इलाहबाद से प्रयागराज और फैज़ाबाद से अयोध्या इस बात को पूरी तरह से प्रमाणित करते हैं की किस तरह से हिन्दू चरमपंथ अपने ओरुज पर है।
ऐसे समय में जब की कांग्रेस भी मुसलमानो से दोहरा रवैया दिखा रहा है गोया मुस्लमान को अब यह सोचने की ज़रुरत है की वह अपनी क़यादत के लिए कोई ताक़तवर संस्था को आगे बढ़ाये और इस मामले में आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
तेलंगाना विधानसभा में एमआईएम फ़्लोर लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उन्हें पता चला है कि 11 भगवा आतंकी हैदराबाद उन्हें मारने के लिए पहुंचे हैं । तेलंगाना टुडे में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार की शाम को सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह बताया । उन्होंने यह भी कहा कि ये 11 लोग कर्नाटक, इलाहाबाद, बनारस सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सम्बन्ध रखते हैं। उन्होंने अपने भाषण को जारी रखते हुए आगे कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें फोन पर धमकी दी है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, धमकी ईमेल द्वारा भी प्राप्त किए गए हैं। इस बीच, हैदराबाद सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चन्द्रयानगुट्टा में हुए पहले जानलेवा हमले के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी को उचित सुरक्षा प्रदान की गई है । उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया सूचनाओं और अन्य कारकों के आधार पर, सुरक्षा को फिर से बदल दिया गया है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा की वह किसी भी तरह की धमकी से नहीं डरते और वह मुसलमानो से जुड़े हर ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे और इस में अगर उनकी जान को भी खतरा हो तो भी वह पीछे नहीं हटने वाले । बता दें की एमआईएम की बढ़ती हुई ताक़त से भगववादियों, विपक्षियों और हिंदुत्व के कट्टरपंथियों के बीच बेचैनी बढ़ गई है और भगवावादी मीडिया उनके हर बयान पर गिद्ध की तरह नज़र जमाये बैठी हुई है मगर वह भारत में मुसलमानो पर हो रहे अत्त्याचार पर मौन है।
टिप्पणियाँ