आप डरोगे हम डराएंगे बाबरी मस्जिद के बाद जामा मस्जिद तोड़ेंगे; विनय कटियार का दावा। After Babri Masjid Will Convert Your Jama Masjid In Hindu Temple; Vinay Katiyar
आप डरोगे हम डराएंगे बाबरी मस्जिद के बाद जामा मस्जिद तोड़ेंगे; विनय कटियार का दावा। After Babri Masjid Will Convert Your Jama Masjid In Hindu Temple; Vinay Katiyar
जी हाँ आप ने सही सुना यह सुर हैं भगवा वादी हिन्दू नेताओं के जिनका नाम विनय कटिहार है । जिन्होंने कहा है की अगर मुसलमानो ने बाबरी मस्जिद का राग अलापना नहीं छोड़ा तोह राम मंदिर तो हम बनाएंगे ही मगर उसके बाद जामा मस्जिद को भी तोड़कर जमुना देवी मंदिर बनाएंगे । यह है धर्मनिरपेक्ष राज हिन्दुस्तान के भारत्या जनता पार्टी और दीगर हिंदुत्व संस्थाओं की सोच मुसलमानो को लेकर।
1925 से लेकर लगातार हिंदुत्व संगठनों ने अपनी ताक़त ख़ामोशी से ऐसी बढ़ाई की आज सरकार चलाने वाला कोई और नहीं आरएसएस का गुर्ग है साथ ही आरएसएस और दीगर हिन्दू संगठनों ने एक दूसरे के साथ मिलकर अपनी ताक़त इस क़दर बढ़ा ली है की आज सिर्फ आरएसएस के 60 हज़ार शाखाएं भारत में मौजूद हैं और जिनका सपना अखंड भारत का है, वह अखंड भारत जो हिन्दुओं का होगा। आप हलके में मत लीजिए क्योंकि आप आजके हालात को ज़रा बारीकी से देखिये और समझिये की एक के बाद एक किस तरह से हिन्दू संगठनों का उरूज हो रहा है और सभी आरएसएस के आत्नकी कोख से पैदा हो रहे हैं और जो मुसलमानो के लिए ढेर सारा ज़हर लेकर पैदा हो रहे हैं ।
आप को सालों से भाई भाई का नारा देकर मुग़ालते में रक्खा गया और इस बीच हिन्दू संगठन लगातार अपनी ताक़त को बढ़ाते रहे और आज उनके शाखाओं में पढ़ने वाले पुलिस महकमे से लेकर वकील, जज, सांसद सब मौजूद हैं जो आपके खिलाफ हर तरह का प्रोपेगंडा चला रहे हैं । अब आपको सोंचना यह है की आपको अपनी ताक़त कैसे बढ़ानी चाहिए ताकि आगे आने वाले हालात से आप मुक़ाबला कर पाएं, ताकि आपके बच्चे सुरक्षित रह सकें।
मौलाना अबुल कलम आज़ाद की वह स्पीच मत भूलिए जब उन्होंने आपको ललकारा था की आप कौन हो; आप वह हो जिसके चिंघाड़ने से दुश्मनो के पसीने निकल जाते थे । आप उनके वंशज हो जिन्होंने समुंदरों को चीर कर सरहदों को वुसअत दी । आप वह मर्द मुजाहिद हो जो डर के साये में नहीं जीता । आप इनसे क्यों डरते हो । याद रक्खो की आप डरोगे यह डराएंगे इसलिए मुक़ाबला करना सीखो ।
विनय कातियार विवादों के लिए कोई नया नाम नहीं है। बजरंग दल के यह प्रमुख अपने अग्निमय, धर्म-संचालित बयान के लिए प्रसिद्ध है। वह अब हिन्दुओं को उकसा रहा है की बाबरी मस्जिद के बाद अब वह दिल्ली के जामा मस्जिद की तरफ कूच करें और शाहजहां द्वारा बनाई गई धार्मिक मस्जिद को यह बोल कर तोड़ डाले की वह पहले 'जमुना देवी मदिर' था। आप देख रहे हैं ना भाईचारा का नारा ? देखते जाइये ।
आगे उसने यह कहा है की मुगल सम्राटों ने लगभग 6000 हिन्दू स्थानों को तोड़ दिया था। दिल्ली का जामा मस्जिद मूल रूप से पहले जमुना देवी मंदिर था, इसी तरह ताजमहल तेजो महल था । यह सब बातें इस आतंकी संगठन के मुख्या ने "एएनआई से बात करते हुए कहा।
यह भगवा समूहों के सदस्यों द्वारा किए गए विवादास्पद वक्तव्यों की एक श्रृंखला है जो हिन्दुओं को मुसलमानो के खिलाफ नफरत फैला कर मुसलमानो के स्मारकों को तोड़ने की लगातार कोशिश में हैं और जिनका मानना है की मुस्लमान इस देश का हिस्सा नहीं हैं लिहाज़ा उनको यहाँ से चले जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ