एम-जे अकबर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच पीएमओ को सौंपा अपना इस्तीफा : MJ Akbar Sent Resignation To Prime Minister Office; #MeTooControversy.
एम-जे अकबर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच पीएमओ को सौंपा अपना इस्तीफा : MJ Akbar Sent Resignation To Prime Minister Office; #MeTooControversy.
देश में इस समय मि टू मूवमेंट बड़े ज़रोरों से चल रहा है । जहाँ एक के बाद एक बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां इस राडार के अंदर आ रहे हैं वहीँ भाजपा के दिग्गज नेता एम जे अकबर भी इस मामले में फँस गए हैं ।
कांग्रेस और विपक्षी पार्टयों की लगातार हमले ने भाजपा को परेशां कर रक्खा था वहीँ अमित शाह ने इस पर जांच के आदेश देने की बात भी कही थी ।
विदेश मामलों के राज्य मंत्री एम जे अकबर, जो कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में इस वक़्त घिर चुके हैं, ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । रिपोर्टों के मुताबिक, एम जे अकबर ने प्रधान मंत्री कार्यालय में अपना इस्तीफा ईमेल द्वारा भेज दिया है लेकिन सरकार ने अभी तक इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक़।
टिप्पणियाँ