सामाजिक कार्यकर्ता पंखुरी पाठक पर भगवाधारियों द्वारा हमला; पुलिस बनी तमाशाई । Aligarh Fake Encounter; Pankhuri Pathak Been Attacked By Hindutva Extremists In Police Presence.
सामाजिक कार्यकर्ता पंखुरी पाठक पर भगवाधारियों द्वारा हमला; पुलिस बनी तमाशाई । Aligarh Fake Encounter; Pankhuri Pathak Been Attacked By Hindutva Extremists In Police Presence.
आज सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुरी पाठक पर हिंदुत्व कट्टरपंथियों द्वारा हमला बोल दिया गया । यह हमला हिन्दू कट्टरपंथियों ने तब किया जब वह अलीगढ फ़र्ज़ी एनकाउंटर में पुलिस द्वारा मारे गए नौशाद और मुस्तक़ीम के परिवार वालों से मिलने के लिए उनके साथ अमरेश मिश्रा (फ़िल्म राइटर व मंगल पांडेय सेना के अध्यक्ष) व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ऐक्टिविस्ट भी शामिल थे | उन्हें आधे रास्ते में ही हिंदुत्व के गुंडों ने घेर लिया और उन्हें मारने की कोशिश भी की और यह सब पुलिस वालों की मौजूदगी में हुआ जो वहां इस छीना झपटी में तमाशाई बानी हुई देख कर मुस्कुरा रही थी ।
सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने इस घटना की सुचना अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो क्लिप पोस्ट करके दी । साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में पुलिस वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा की'
"आज अगर मैं मारी जाती तो ज़िम्मेदार सिर्फ़ @Uppolice होती क्यूँकि जैब हम पर जानलेवा हमला हो रहा था तब पुलिस खादी देख रही थी ।
हम पर हुआ हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ है ।
हमला पूरी तरह planned था" ।
इतना ही नहीं उनके साथी और समाजवादी पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा यह भी बताया की जब वह लोग वहां पहुंचे तोह उनपर हिंदुत्व के लोगों ने पथराव तक किये'
पंखुड़ी पाठक ने यह भी बताया था की उनके साथ अमरेश मिश्रा (फ़िल्म राइटर व मंगल पांडेय सेना के अध्यक्ष) व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ऐक्टिविस्ट भी शामिल रहेंगे। परिवार से मिल कर उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
आखिर उत्तर प्रदेश की पुलिस इतनी बेबस और लाचार क्यों है जो हमले को देखती रहती है और हाथ पर हाथ धरे बैठे सारा नज़ारा देखती रहती है यह सवाल उठना लाज़मी है । यूपी पुलिस की छबि जबसे योगी सरकार आयी है तबसे बाद से बदतर हो गई है । मुस्लिमों को फ़र्ज़ी एनकाउंटर के भेट चढ़ाना इनका बस यही काम रह गया है और मुजरिमों को मदद करना इनकी ड्यूटी हो गई है ।
आज अगर मैं मारी जाती तो ज़िम्मेदार सिर्फ़ @Uppolice होती क्यूँकि जैब हम पर जानलेवा हमला हो रहा था तब पुलिस खादी देख रही थी ।— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) October 6, 2018
हम पर हुआ हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ है ।
हमला पूरी तरह planned था ।
मुस्तकीम और नौशाद के परिजनों से मिलने अलीगढ़ गई @pankhuripathak और अन्य साथियों पर गुंडो ने किया पथराव।— Anil Yadav (@anil100y) October 6, 2018
कई साथियों के सिर फटे@Uppolice ya @aligarhpolice कुछ करेंगे @dgpup साहब??
टिप्पणियाँ