बड़ी खबर: मनमोहन सिंह ने मोदी पर नौकरियों के आंकड़ों, नोट प्रतिबंध, और नौ अन्य शीर्ष मुद्दों को लेकर बोला बड़ा हमला | Manmohan Singh Attack On PM Modi For No Job, Note Ban And Economical Crisis In India.

बड़ी खबर: मनमोहन सिंह ने मोदी पर नौकरियों के आंकड़ों, नोट प्रतिबंध, और नौ अन्य शीर्ष मुद्दों को लेकर बोला बड़ा हमला | Manmohan Singh Attack On PM Modi For No Job, Note Ban And Economical Crisis In India.

PM-Narendra-Modi-demonetization-result


Manmohan Singh Blames PM Narendra Modi For Demonetization, Job crisis In India.

जहाँ देश की लगभग 70% मीडिया सारे संवेदनशील और अत्यंत महत्यपूर्ण मुद्दों को दरकिनार कर रही है गोया यह समझने में देर नहीं लगनी चाहिए की यह सब गोदी मीडिया हैं जो इस समय सत्ताधारिओं के इशारे पर काम कर रही है | यह वही भारतीय मीडिया है जो सं 2013 और 2014 में पूर्व कांग्रेस सरकार पर नौकरियों की कमी, रुपया में गिरावट, महंगाई की मार और किसानो को लेकर दिन रात हमले बोला करती थी | उस समय मीडिया लोगों के घरों की रसोइयों में जाकर महिलाओं से उनका हाल पूछा करती थी उनके महंगाई से बिगड़े सुवाद पर कटाक्ष लिया करती थी | किसानो के खेतों में उनकी मेहनत और उनके नुक्सान तथा मुनाफे का आंकड़ा पेश किया करती थी | जबकि हालात उस समय आज के हालात से बेहतर ही थे | रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलिंडर की क़ीमत उस समय इतनी नहीं थी जितनी आज है | उस समय भारतीय रुपया डॉलर के मुक़ाबले इतना नहीं गिरा था जितना आज गिर चूका है | नौकरियां उस समय इतनी कम नहीं थी जितनी आज हैं |

सत्ता धरी पार्टी को इन सब से कोई लेना देना नहीं है | उन्हें तोह बस हिन्दू मुस्लिम मुद्दों को उठा कर आपसी सध्भाव को बिगाड़ना और सत्ता की रोटी सेकना आता है | कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी का मूल मुद्दा मुस्लिम और हिन्दू के दरमियान ही पलता और परवान चढ़ता है | लेकिन इन सब में केवल अकेला दोषी सत्ता धारी पार्टी ही नहीं है बल्कि देश की जनता भी उतनी ही ज़िम्मेदार है जो आँखों पर पट्टी बांध कर बैठी है | उन्हें भी हिन्दू मुस्लिम मसालों में गोया मज़ा आने लगा है तभी तोह वही जनता जो कभी सड़कों पर उतरा करती थी आज हालात इतने खराब होने के बावजूद भी खामोश बैठी हुई है | शायद वह इन हालात को मज़ीद बदतर होते देखना चाहती है |

मनमोहन सिंह कहते हैं कि भाजपा सरकार के खराब प्रदर्शन से चरमराई भारतीय अर्थव्यवस्था |
देश के पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सामानों और सेवाओं पर जल्दबाज़ी में कर लगाने और डेमोनेटिज़ेशन के वजह कर भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा नुक्सान पहुंचा है | उन्होंने सरकार की ग़लत नित्यों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया | छोटे उद्योग और माध्यम दर्जे के उद्योग को बड़ा नुक्सान पहुंचा है बल्कि नष्ट कर दिए गए | इस सरकार को आम लोगों से जुड़े मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है जिसका खामियाज़ा इस समय देश भुगत रहा है और ऐसा ही रहा तोह आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था और ज़्यादा बिखरेगी | रोज़गार के अवसर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं | महंगाई आसमान छू चुकी है | पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ौतरी ने हम सब की कमर तोड़ रक्खी है | पर सरकार है की उनको इनसब से कोई मतलब नहीं वह बस राजनीती के उलटे सीधे हथकंडे आज़माने में लगी हुई है और देश का धेयान भटकाने की कोशिश करती रही है | 

आम जनता का एक बड़ा हिस्सा फिर भी सत्ता धारियों के पक्ष में खड़ा है और उनकी हर नीतियों का बचाओ करने में लगा है | भाजपा के साइबर सेल नेटवर्क ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मौजूदा सरकार की सराहना और गुणगान में अपना दाइत्व पूरा निभा रही है और निभाए भी क्यों नहीं आखिर उन्हें इस झूट और परदे दारी के लिए महीने की मोती तनख्वाह जो मिला करती है | आम लोग जिनका इनसब से कोई लेना देना नहीं है वह भी झांसे में पड़े हुए हैं आँखों पर पट्टी बांध कर |       

टिप्पणियाँ