बीजेपी ने लिखा कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर होने लगी थू थू | BJP Troll On Social Media Over Fuel Price Rise.
बीजेपी ने लिखा कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर होने लगी थू थू | BJP Troll On Social Media Over Fuel Price Rise.
भाजपा के अच्छे तोह नहीं पर लगता है बुरे दिनों की शुरुआत हो चुकी है और पार्टी चारों तरफ से घिरती हुई नज़र आ रही है | कल तक विरोधी दल जो भाजपा की कारस्तानियों को उजागर करने में लगी थी अब वह आम लोगों के दरमियान भी ज़ोर पकड़ता दिख रहा है | गोदी मीडिया की रिपोर्ट अगर आप देखेंगे तोह आपको ऐसा अनुभव होगा की देश में सब कुछ अच्छा अच्छा चल रहा है बस कुछ लोग बेकार में मोदी जी और भारत्या जनता पार्टी की खिंचाई करते रहते हैं जबकि आपके इर्द गिर्द इन गोदी मीडिया चैनलों ने दिवार कड़ी कर रक्खी है इसलिए ज़रूरी है की उन दीवारों से बहार निकल कर सच्चाई से रूबरू हों |
पेट्रोल और डीजल के आसमान छूती कीमतों ने अब अवाम को परेशान करना शुरू कर दिया है | हर चीज़ हद से ज़्यादा महंगी होती चली जा रही है | इन सवालों से परेशान होकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ऐसा फोटो डाला के लोगों को हसने और निशाना बनाने का मौक़ा प्रदान कर दिया | देखें वह ट्वीट |
डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच! pic.twitter.com/zwdK27OLq5— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
इन बढ़ती पेट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस और सहयोगी पार्टयों द्वारा पुरे भारत में बंद का आह्वाहन किया गया था जिसमें भारत की प्रमुख साड़ी बड़ी और छोटी पार्टियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था |
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न पेट्रोल पंपों के सामने प्रदर्शन किया और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को लेकर बैलगाड़ी पर बने स्टेज के जरिए केंद्र सरकार को घेरा था. बीजेपी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के इस बंद को पूरी तरह से विफल करार दिया. बीजेपी ने कहा कि विपक्षी दलों के भारत बंद से देश की जनता को परेशान करने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. पेट्रोल और डीजल के दाम नई ऊंचाई पर पहुंचने के बीच यह मुलाकात हुई है. उधर बीजेपी ने अपने ट्वीट हैंडल से पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर दो ट्वीट किए जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को बहुत ट्रोल किया |
ट्वीटर पर ट्रोल करते हुए अमित मिश्रा ने कहा "देश की जनता को अपनी गलती का एहसास है...अब देश की जनता यह गलती दोबारा नहीं करेगी "
वहीँ एक और शख्स विशवाजीत कुमार ने ट्वीट करते हुए पूछा के "72.83 का ग्राफ 56.71 से छोटा कैसे हो गया कोई समझएगा"
लिहाज़ा सरकार को समझ ही नहीं आ रहा है की वह अपना बचाओ करे तो कैसे करे | बता दें की यह वही मोदी सरकार है जो पेट्रोल के दाम 67 प्रति लीटर पर पहुँचने पर साइकल रैली निकाल कर शहर भर में घूम रही थी और जहाँ सुषमा स्वराज नाच नाच कर महंगाई की दुहाई दे रही थी और कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही थी मगर अब जबकि पेट्रोल के दाम 72 के ऊपर चले गए हैं यह सब खामोश हैं | अब रवि शंकर और अरुण जेटली इसके लिए सरकार को दोष नहीं देते और वह इसके लिए ग्लोबल क्राइसिस को इलज़ाम देते हैं जो कल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला कर रहे थे |
टिप्पणियाँ