ताजमहल प्रवेश शुल्क में फिर से हुई वृद्धि | अन्य ऐतिहासिक स्मारकों में भी बढ़ी एंट्री फीस | Taj Mahal, Other Historical Monuments Entry Fees Increased.
ताजमहल प्रवेश शुल्क में फिर से हुई वृद्धि | अन्य ऐतिहासिक स्मारकों में भी बढ़ी एंट्री फीस | Taj Mahal, Other Historical Monuments Entry Fees Increased.
देसी पर्यटकों को 10 रूपये अधिक और विदेशी पर्यटकों को अतरिक्त 100 रूपये देना होगा |
आगरा: अब आपको तारीखी इमारतों को देखना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है | देश में जहाँ एक तरफ महंगाई का बोझ है तोह दूसरी तरफ नौकरी ना मिलने की वजह कर घरों का ताना बाना भी बिगड़ गया है | काम के थकान के बाद आप चाहते हैं के अपना कुछ समय अपने परिवार को दें और उन्हें कहीं खूबसूरत सी जगह पर घुमा लाएं तोह आपको बता दूँ के सिर्फ ताजमहल ही नहीं देश में मौजूद हर तारीखी इमारतों का दौरा करना और निहारना आपको भारी पड़ने जा रहा है |
ताजमहल और अन्य स्मारकों के पर्यटकों को अब अतिरिक्त भुगतान करना होगा, क्योंकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ऐसे ऐतिहासिक स्मारकों का दौरा करने के लिए प्रवेश शुल्क में बढ़ौतरी करदी है ।
बता दें की ताजमहल जाने के लिए घरेलू पर्यटकों को 10 रूपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। जबकि विदेशी पर्यटक को 100 रु ज़्यादा देने होंगे ।
संस्कृति मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, विदेशी पर्यटकों को अब 1,100 रुपये का भुगतान करना होगा जो पहले 1,000 रुपये था। । इसमें आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा एकत्रित 500 रु टोल कर। घरेलू पर्यटक 50 रुपये का भुगतान करेंगे।
इसके अलावा, क्षेत्रीय सहयोग (सार्क) देशों के पर्यटकों को स्मारक का दौरा करने के लिए 540रु देने होंगे जिसमें रु। 500 कर टोल कर के रूप में लिया जाएगा ।
ताजमहल जाने वाले एक पर्यटक ने कहा कि टिकट की कीमत में निरंतर बढ़ोतरी के चलते, कम संख्या में पर्यटक स्मारकों का दौरा कर रहे हैं।
बता दें की पिछले ढाई साल में, यह ताजमहल में प्रवेश शुल्क में दूसरी वृद्धि है। इससे पहले, भारत के पुरातत्व सर्वेक्षण ने 2016 में अपने संरक्षित स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क में वृद्धि की थी ।
टिप्पणियाँ