ज़ाकिर नायक का आया ब्यान "वह तब तक भारत वापस नहीं लौटेंगे जब तक वह 'सुरक्षित महसूस नहीं करते' | Zakir Naik Wouldn't Return To India Till He Feels Safe From Unfair Prosecution.
ज़ाकिर नायक का आया ब्यान "वह तब तक भारत वापस नहीं लौटेंगे जब तक वह 'सुरक्षित महसूस नहीं करते' | Zakir Naik Wouldn't Return To India Till He Feels Safe From Unfair Prosecution.
ज़ाकिर नायक के भारत आने की खबरें पूरी तरह से आधारहीन और झूठी |
ज़ाकिर नायक ने कहा "मेरा भारत आने का कोई योजना नहीं है जब तक कि मैं अनुचित अभियोजन से सुरक्षित महसूस नहीं करता |
बता दें की जबसे भाजपा की हिन्दू विचारधारा सरकार सत्ता में आई है तबसे इस्लामी प्रीचर डॉक्टर ज़ाकिर नायक को घृणास्पद भाषण देने और मनी लॉन्डरिंग के इलज़ाम सहित कई दूसरे मामलों का सामना करना पड़ रहा है और वह इस समय भारत के बाहर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश में रह रहे हैं |
डॉक्टर ज़ाकिर नायक का बयान, यहां भारत में उनके पीआरओ के माध्यम से जारी किया गया जिसमें उन्होंने उस रिपोर्ट को बेबुन्याद बताया जिसमें कहा गया था कि उन्हें मालिशिअ से भारत भेजने के कवायद शुरू कर दिए गए हैं | नायक ने अपने बयान में इस बात का खंडन करते हुए कहा की "मेरा भारत वापिस आने का कोई योजना नहीं है जब तक कि मैं अनुचित अभियोजन से अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करता |
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह "निश्चित रूप से वह अपने मातृभूमि वापस लौट आएंगे" जब उन्हें लगेगा कि हमारी सरकार धर्मनिरपेक्ष और निष्पक्ष है |
बता दें की 2016 में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 51 वर्षीय डॉक्टर ज़ाकिर नायक के खिलाफ धार्मिक समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया था जिसकी सिफारिश के लिए एनआईए ने पहले इंटरपोल से राब्ता क़ायम किया था मगर इंटरपोल ने इसे सरे से ख़ारिज करते हुए कहा था की इसमें धार्मिक कट्टरपंथी और राजनीती की बू आ रही है और जिसके तहत डॉक्टर ज़ाकिर नायक को फांसने की साज़िश है लिहाज़ा डॉक्टरज़ाकिर नाइक का किसी दहशतगर्दी से कोई लेना देना नहीं है और हमारे सभी डाटा बेस से उनके बारे में मिली जानकारी को डिलीट करने का आदेश देते हैं |
बता दें की इस मामले में डॉक्टर ज़ाकिर नाइक के घर और ऑफिसों पर भी छापे मरी की गई जिसमें कहा गया था के उन्हें विदेशों से फंडिंग की जाती है | हालांकि यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित लगता है |
हिंदी ताज़ा तरीन ख़बरों को जानने के लिए हमारे फेसबुक के ऑफिसियल पेज से जुड़ें | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पेज को लाइक करें और हमारे वेबसाइट पर फॉलो करें |
टिप्पणियाँ