2019 के चुनाव को सामने देखते हुए भाजपा का मुस्लिम धुर्वीकरण की गन्दी राजनीति | BJP's Muslim Polarisation Propaganda For Upcoming 2019 Election.
2019 के चुनाव को सामने देखते हुए भाजपा का मुस्लिम धुर्वीकरण की गन्दी राजनीति | BJP's Muslim Polarisation Propaganda For Upcoming 2019 Election.
2019 के इलेक्शन को सामने देखते हुए मुस्लिम धुर्वीकरण की गन्दी राजनीति चरम पर है | आजकल मोदी सेक्युलर बन रहे हैं जो कभी शमशान और क़ब्रिस्तान की बात करते थे | जो पिंक रेवोलुशन ने नाम पर हिन्दुओं का वोट बटोरते हैं और जिन्होंने गौ रक्षा के नाम पर हिन्दू आतंकवादी संगठनों को खुला छूट दिया हुआ है |
हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं | सत्ता में रहकर छोटी बड़ी हिन्दू संगठनों को पूरी छूट दे रक्खी है जो जब चाहे जहाँ चाहे उत्पात मचाते दिखाई देते हैं और मोदी जी मुंह में दही जमाये बैठे रहते हैं | यह कहाँ तक मुमकिन है के कोई भी हिन्दू सेना या परिषद् बिना किसी शै के हुड़दंग मचाता फिर | और ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता | वह आतंक मचा कर खुद को देश का बहुत बड़ा नेशनलिस्ट समझते हैं, वह डंके की चोट पर मुसलमानो को गालिया देते हैं, वह कैमरे पर लाइव मुसलमानो का खून बहाने की बात करते हैं और उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता |
हाल ही में कठुआ में हुए बलात्कार और निर्मम हत्या में भाजपा के नेता का हाथ सामने आया जिसे महज़ 4 महीनो बाद ही कैबिनेट मिनिस्टर बना दिया गया और यह हुआ भाजपा के तरफ से | 2019 का इलेक्शन सामने देखते हुए और हिन्दू वोटों का बिखराओ देखते हुए मोदी मंत्रालय ने अपने दामाद मुख्तार अब्बास नक़वी को बयानबाज़ी के लिए मैदान में उतारा है जो 4 सालों से खामोश तमाशा देख रहे थे और जिसने मुसलमानो के खिलाफ होने वाले हर बर्बरता में ख़ामोशी बनाये रक्खी और आज जब मुस्लमान अपनी हिम्मत और जज़्बे और लगन से UPSC का एग्जाम पास करता है तोह उसका क्रेडिट अपने और मोदी के नाम करने चले आते हैं |
रमज़ान के लिए अभी 15 दिन बाक़ी है और मोदी जी से सबर नहीं हुआ तोह एक के बाद एक लगातार 5 ट्वीट करके मुसलमानो को रमज़ान की मुबारकबाद और हज़रत मोहम्मद के शान में क़सीदे पढ़ते नज़र आये क्योंकि वह अच्छी तरह जानता है के मुसलमानो को कैसे खुश करना है | इसके बाद कट्टरपंथी हिन्दू मुख्यमंतरी योगी आदित्यनाथ कहता है के हम मुसलमानो को रमज़ान के दौरान 24 घंटे पानी और बिजली मुहैय्या करवाएंगे जैसे के कोई अहसान करेंगे | कबतक मुस्लमान बिजली और पानी जैसी बुनयादी चीज़ के लिए अपना बहुमूल्य वोट देता रहेगा ऐसे लोगों को जिनका काम धरम के नाम पर आतंक फैलाने के सिवा और कुछ भी नहीं |
हम जानना चाहते हैं के आपने हिन्दुओं के लिए अरबों रूपये उनकी आस्था और पाकिस्तान से आये हिन्दुओं के पुराणवास के लिए खर्च किये तोह आपने मुसलमानो के लिए कौनसी माइनॉरिटीज स्कूल और कॉलेज खुलवा दिए ? क्यों नहीं मुसलमानो के लिए नौकरियों में और शिक्षा में आरक्षण दिया ? आप कहते हो के आप मुसलमानो के बड़े मसीहा हो जबकि राष्ट्र से लेकर अंतररष्ट्र तक आपकी हिन्दू कट्टरपंथी मानसिकता को भली भाँती देख और समझ भी रहा है |
यह मुस्लिम धुर्वीकरण का खेल खेलना बंद करो | तुमने मुसलमानो को महज़ वोट बैंक समझ रक्खा है जो दो चार दाने डाल कर अपने लिए वोट बटोरना चाहता है |
तुम्हारी करनी और कथनी में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है | तुम महज़ धर्म के नाम पर मार काट और दंगा फसाद करवा सकते हो | डेवलपमेंट के नाम पर फोटोशॉप वाली सरकार और अपने साइबर सेल में फेसबुक और दीगर सोशल मीडिया पर गाली गोलोज करवाना और डेवलपमेंट का फटा ढोल बजाने, धार्मिक उत्पाद फैलाने का काम ही तुम्हें आता है | आम जनता के पैसों को लूटना और अपने कार्यालय को चमकाने के सिवा तुम्हें और कुछ भी नहीं आता |
टिप्पणियाँ