फेसबुक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और उसका विवरण शेयर करना तुरंत बंद करें | Stop Sharing Your Personal Details On Facebook Immediately |
फेसबुक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और उसका विवरण शेयर करना तुरंत बंद करें | Stop Sharing Your Personal Details On Facebook Immediately |
मार्कजुकेबेर्ग पर चल रहे सीनेट में सुनवाई के दौरान कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं जिसमें से कुछ हदतक तोह आपको पता चल ही गया होगा के फेसबुक आपके पर्सनल अकाउंट की सारी जानकारियां रखता है और उसे बड़े बड़े बिज़नेस करने वालों को और नेताओं को मुहैय्या करवा चूका है | आपका दिया हुआ विवरण किसी भी हाल में सुरक्षा घेरों से बहार है | यदि फेसबुक के घोटालों के पिछले कुछ हफ्तों में कुछ पता चला है, तो यह है कि सोशल नेटवर्क पहले से ही हमारे बारे में बहुत कुछ जानता है। लेकिन इसके बावजूद अगर आप अपनी पर्सनल डिटेल फेसबुक पर शेयर करना अभी से बंद करते हैं तोह यह आपके लिए अच्छी खबर है |
क्रेब सिक्योरिटी के एक हालिया पोस्ट बताते हैं कि फेसबुक उनसब लोकप्रिय पेजों से भरे हुए है, जो आपके अकाउंट की स्टिक जानकारी रखता भी है और उसे पैसे लेकर नेताओं और बड़े बड़े कारोबारियों को मुहैय्या भी करवाता है जिसमें आपके एजुकेशन, आपकी योग्यता, आपकी दिलचस्पी, आपके पसंदीदा कलाकार, आपकी आयु, आप कहाँ से हैं, आपके घर का पता किया है, आपके घर में किया है, आप के दोस्त कौन कौन हैं और उनका यहाँ तक के मोबाइल नंबर तक उनके पास स्टोर किया जाता है और फिर यह सारी जानकारी राजनेताओं और बड़े कारोबारियों को अच्छे खासे पैसे लेकर मुहैय्या करवा दी जाती है |
आप हमेशा अपनी इजाज़त से कुछ ऐसे मस्ती वाले आप्लिकेशन को अपनी निजी जानकारी लेने के लिए छूट दे देते हैं जैसे के आप किसके अवतार हैं, आप पिछले जनम में किया थे, आप किस नेता से मिलते जुलते हैं, आप के प्रोफाइल को चुपके चुपके कौन देख रहा है, आप का मरने का दिन कब और कैसे होगा और इसतरह के कई एप्लीकेशन को आप उसके टर्म और कंडीशंस को बिना पढ़े हुए इजाज़त दे देते हैं और वह बड़े आराम से अपने सॉफ्टवेयर द्वारा आपकी सारी जानकारी अपने पास इखट्टा कर लेती है मगर आपको यह मस्ती जैसा लग रहा होता है मगर ऐसा बिलकुल नहीं है, खुलासे से पता चला है के इनमें से कई सारी apps ऐसी हैं जिन्होंने आपके निजी विवरण को पैसे लेकर बेचा है और वह अच्छी खासी मोटी रक़म लेकर |
एक दूसरा मामला जो सामने आया उसमें था कारोबारियों का समूह | फेसबुक सिक्योरिटी सवाल के तहत आपसे पूछता है के आप कौनसी कार का इस्तेमाल करते हैं, वह आटोमेटिक है या मैन्युअल और हज़ारों, लाखों लोग बिना एक पल गंवाए जवाब देते हैं और होता यह है के वह जानकारी कार बनाने वाली कंपनी को बेच दी जाती है और वह आपके पेज पर उस से रिलेटेड विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है और जो आप खुद भी देख सकते हैं |
कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट आपको कहती है के आप इसे अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक करें और आप उसे कर देते हैं और जैसे ही वह लिंक करते हैं आपकी सारी निजी जानकारी वह आपके अकाउंट से हासिल कर लेता है | इसतरह से आपकी निजी जानकारी निजी नहीं रहती और वह सार्वजनिक कर दी जाती है |
शायद इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपको यह लग रहा है के यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है तोह आप बहुत बड़े भुलावे में हैं | इसका नुकसान आगे चल कर आपको भोगना पद सकता है जब यह सारी जानकारियां माफिआ और नेताओं के पास हों और वह अपने तरीके से आपके घर तक पहुँचने की सलाहीयत रखते हों | अमेरिका की सीनेट ने यूँही फेसबुक के सीईओ मार्कज़करबर्ग को तलब नहीं किया और लगातार उनसे इन सारे मुद्दों पर सवाल चल रहे हैं और खुद मार्कज़करबर्ग ने भी तस्लीम किया है के उन्होंने जान बूझकर यह सारी जानकारियां नेताओं और बड़े कारोबारियों को मुहैय्या करवा चूका है |
गोया आप अपनी बहुत निजी जानकारियां फेसबुक या ऐसे किसी दूसरे एप्लीकेशन पर धड़ल्ले से न शेयर किया करें जिस से आगे चल कर आपको नुकसान का सामना करना पड़ जाये |
टिप्पणियाँ