मौसम विभाग का अलर्ट, आज कई इलाकों में होगी बारिश Huge Cloud Over Garhwal, Weather Forecaster Issued Alert !
मौसम विभाग का अलर्ट, आज कई इलाकों में होगी बारिश
Huge Cloud Over Garhwal, Weather Forecaster Issued Alert !
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों में आज बेहद हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान जताया है। मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर मौसम साफ रहने से पारा सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस चढ़ने की संभावना है। अभी देहरादून में बादल छाए हैं, वहीं हरिद्वार में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।फिलहाल चमोली, उत्तरकाशी, कुमाऊं के अल्मोड़ा आदि जनपदों में सुबह से धूप खिली है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में बादल छाए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून शहर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 34 व 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
टिप्पणियाँ