बेटियों पर अत्याचार के विरोध में प्रदेशभर से उठी आवाज, सड़क पर उतरे छात्र, आम नागरिक और राजनीतिक कार्यकर्ता

बेटियों पर अत्याचार के विरोध में प्रदेशभर से उठी आवाज, सड़क पर उतरे छात्र, आम नागरिक और राजनीतिक कार्यकर्ता


जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या की घटना के बाद देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में भी लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया। 

श्रीनगर, नई टिहरी, हरिद्वार, रुड़की आदि शहरों में सोमवार को लोग सड़कों पर उतरे। श्रीनगर में गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विशाल रैली निकाली। छात्रों ने केन्द्र और राज्य सरकारों से जल्द कठोर कानून बनाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। प्रतिरोध रैली में गढ़वाल विवि के आइसा, जय हो ग्रुप, आर्यन ग्रुप, डीएसओ सहित अन्य छात्र संगठनों के छात्र शामिल थे। 

नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। देहरादून और हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रुड़की में युवाओं ने रैली निकालकर विरोध जताया।प्रदर्शन किया। युवाओं ने हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की।

टिप्पणियाँ