Zurich Apple Store में आईफोन की बैटरी ब्लास्ट होने के कारन एक शख्स बुरी तरह हुआ घायल । IPhone Battery Blast At Zurich Apple Store, One Man Injured

Zurich Apple Store में आईफोन की बैटरी ब्लास्ट होने के कारन एक शख्स बुरी तरह हुआ घायल । IPhone Battery Blast At Zurich Apple Store, One Man Injured


जुरिक के एप्पल स्टोर में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक शक्श के पास मौजूद एप्पल फ़ोन की बैटरी अचानक से ब्लास्ट हो गयी जिसके कारन स्टोर के अंदर मौजूद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया ।  विस्फोट की आवाज़ इस क़दर शदीद थी के आस पास मौजूद लोगों को फ़ौरन वहां से निकला गया ।

www.swissinfo.ch में एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ज्यूरिख के बहेनहोफस्ट्रेस में ऐप्पल स्टोर पर यह घटना हुई, जिसमें उस शख्स के साथ एक फ़ोन मरम्मत करनेवाला शक्श भी बुरी तरह से जख्मी हो गया।

"ज्यूरिख सिटी पुलिस के मुताबिक, डिवाइस अचानक गरम होने के कारण एक दम से विस्फोट हो गया जब उसे मंगलवार को मरम्मत कार्यकर्ता के पास लाया गया था । इस विस्फोट के कारन फ़ोन की मरम्मत करने वाले के हाथ थोड़े जल गए । साथ ही अन्य लोगों को फर्स्ट ऐड ट्रीटमेंट दिया गया, लेकिन हानि मामूली होने के कारन अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया । "

इस घटना के कारन दुकान में मौजूद लगभग 50 ग्राहकों और कर्मचारियों को वहां से निकलने का अनुरोध किया गया ।

"दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने ओवरहेटेड बैटरी पर क्वार्ट्ज रेत छिड़का जिससे कि धुएं को बंद किया जा सके और वेंटिलेशन को खोल दिया गया ताके धुआं और उसकी महक बहार की तरफ निकल सके" ।

पुलिस के अनुसार, ज्यूरिख फॉरेन्सिक संस्थान के फोरेंसिक विशेषज्ञ इस समस्या के कारणों का पता लगाने के लिए डिवाइस की जांच कर रहे ।

टिप्पणियाँ