दुबई की सड़क किनारे लैम्प पोस्ट पर चिपके हुए आरटीए स्टिकर का आखिर किया है सच | What Is The Truth Behind This RTA Sticker In Dubai.
दुबई की सड़क किनारे लैम्प पोस्ट पर चिपके हुए आरटीए स्टिकर का आखिर किया है सच | What Is The Truth Behind This RTA Sticker In Dubai.
कुछ दिनों से दुबई में और सोशल मीडिया के इर्द गिर्द एक नयी अफवाह फैली हुई थी के दुबई की सड़कों के किनारे लगे हुए स्टिकेर्स का आखिर राज़ किया है | इस बात की गहराई को जानने के लिए हमने आरटीए से कांटेक्ट किया जिसके जवाब में उन्होंने परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने सोशल मीडिया के इर्दगिर्द घूमते अफवाहों को खारिज करते हुए बताया है कि उन्होंने दुबई में स्ट्रीट लाइट पर चिपकाए स्टिकर के रूप में किसी तरह का कोई 'स्मार्ट सेंसर' नहीं लगाया है |
हम आपको बताना चाहते हैं के उस स्टीकर को लेकर लोगों में इस तरह का खौफ था के यह रोड क्रॉस करने वालों यानि के JAYWALKERS कि जानकारी उस 'स्मार्ट सेंसर' द्वारा कैप्चर कर ली जाती है । सोशल मीडिया पर यह प्रोपेगंडा फैलाया गया था कि स्मार्ट सेंसर स्टिकर जैववॉकर्स की इमारात आईडी के जरिया उनकी डिटेल हासिल करती है और फिर रोड क्रासिंग उलंघन करते समय उन्हें Dh420 जुर्माना के तौर पर भेज देते हैं |
एक न्यूज़ वेबसाइट के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने (आरटीए) यह स्पष्ट किया कि स्टिकर सिर्फ हर एक लाइट पोस्ट के लिए महज़ सीरियल नंबर के इलावा और कुछ नहीं है । साथ ही उन्होंने ने यह भी बताया कि "ट्रैफिक लाइट" के खंभे पर चिपका हुआ स्टिकर आरटीए की परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली का हिस्सा हैं |
इन सबके बावजूद, कई संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों और दीगर लोग आये दिन स्टिकरों की तस्वीरें लेते नज़र आते हैं यह सोच कर के वह कोई स्मार्ट सेंसर है जो उनकी निगरानी के लिए लगाया गया है |
टिप्पणियाँ