म्यांमार सेना ने स्वीकार किया कि म्यांमार में बड़े पैमाने पर रोहिंग्या कब्र पाए गए और हज़ारों की तादाद में उन्हें ज़मीन में दबा दिया गया । Myanmar Military Accepted Mass Grave Of Rohingya Found

म्यांमार सेना ने स्वीकार किया कि म्यांमार में बड़े पैमाने पर रोहिंग्या कब्र पाए गए और हज़ारों की तादाद में उन्हें ज़मीन में दबा दिया गया । Myanmar Military Accepted Mass Grave Of Rohingya Found

mass grave found

हाल के नरसंहार में म्यांमार की सेना ने स्वीकार किया है कि उनके सुरक्षा बलों और बौद्ध ग्रामीणों द्वारा 10 से ज़्यादा रोहंगिया मुस्लिमों की हत्या कर दी गयी है जिनके शरीर को रखनी राज्य के एक गांव में ख़ामोशी से ज़मीन के अंदर दबा दी गयी । अगस्त में बुद्धिस्टों दुआरा रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ "एथनिक क्लेअनीसिंग" शुरू करने के बाद से सबसे बड़े पैमाने पर वहां की मिलिट्री ने इस क्रूर काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।

मिले आंकड़ों के अनुसार 650,000 से अधिक रोहिंग्या अपनी जान बचाने के चलते पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भाग गए जिसपर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई और इसे  "जातीय सफाई" का नाम दिया ।

हाल के हुए हिंसा पर म्यांमार सेना के कमांडर-इन-चीफ के फेसबुक पेज पर बुधवार को एक बयान में कहा गया है कि रोहिंगिया ने बौद्ध ग्रामीणों को धमकी दी थी और इसी उत्तेजना में आकर बुद्धों ने बदला लेने में 10 से ज़्यादा रोहिंग्या को मार डाला ।


संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और अन्य इंटरनेशनल समूहों ने रोहिंग्या के खिलाफ बड़े पैमाने पर होने वाले अत्याचारों पर सवाल उठाते हुए म्यांमार की सेना पर आरोप लगाया है, जिनमें हत्याओं, बलात्कार और घरों को जला देना आदि शामिल है। लेकिन इनसब के बावजूद म्यांमार सेना ने अपने घिनौने कृत्य पर बिना शर्मिंदा हुए  जोर देकर यह सफाई दी है कि हमारे किसी भी सुरक्षा बलों ने कोई गलत काम नहीं किया है।

टिप्पणियाँ