माइथॉन आजकल अपनी कुदरती खुबसुरती से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है | Maithon's Natural Beauty Nowadays Attracting More Tourists |
माइथॉन आजकल अपनी कुदरती खुबसुरती से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है | Maithon's Natural Beauty Nowadays Attracting More Tourists |
माइथॉन बाँध आजकल टूरिस्ट अट्रैक्शन के लिए और आस पास के लोगों को अपने तरफ आकर्षित करने में एक बड़ा किरदार अदा कर रहा है । मैथॉन बांध झारखंड राज्य में धनबाद से 48 किलोमीटर दूर मैथन में स्थित है। यह 15,712 फीट (4,78 9 मीटर) लंबा और 165 फुट (50 मीटर) है।
यह बांध विशेष रूप से बाढ़ नियंत्रण के लिए बनाया गया था और 60,000 किलोवाट विद्युत उत्पादन करता है। एक भूमिगत पावर स्टेशन है, जो पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी तरह का पहला बाँध है। बांध का निर्माण बराकर नदी पर किया गया है। झील 65 वर्ग किलोमीटर (25 वर्ग मील) में फैली हुई है और इन दिनों सर्दियों में लोगों का हुजूम लगा हुआ है । इसकी नेचुरल सुंदरता, नीली झील, ठंडी हवाओं और रात में सितारों से भरा आसमान आपको अपने तरफ लुभाने में किसी तरह का कसार नहीं छोड़ती ।
इसकी अद्वितीय भूमिगत पावर स्टेशन है, जो दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला है। झील 65 किलोमीटर² के क्षेत्र में फैली हुई है। यह 15,712 फुट (4,78 9 मीटर) है लंबा और 165 फुट (50 मीटर) उच्च
बांध के मिशन में शामिल हैं:
बाढ़ नियंत्रण
सिंचाई के लिए योजनाओं का प्रचार और संचालन
घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए पानी की आपूर्ति
नेविगेशन और ड्रेनेज
विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, संचरण और वितरण
यह मेरे पहला मौक़ा था जब मैं अपने एडिटोरियल के लिए झारखण्ड के दौरे पर था । मैं धनबाद स्टेशन उतरा और वहां के इलाक़ों के न्यूज़ की रिपोर्टिंग करके मैथों आने का मौक़ा मिला । यहाँ मैं ने बी.स.क कॉलेज मैथों को क़रीब से देखा जहाँ मेरे कुछ दोस्त पढ़ा करते थे । कॉलेज का गेट पेड़ों से लगा हुआ था और उसपर बड़े शब्दों में बी.स.क कॉलेज मैथों लिखा हुआ था ।
कॉलेज में लड़के और लड़कियों का हुजूम सा था । कॉलेज का एहाता काफी बड़ा था और मैं खुद को अंदर जाने से रोक नहीं पाया । कुछ देर वहां का दौरा करने के बाद में शाम होने से पहले मैथों डैम गया जिसकी सुंदरता के बारे में मैं ने काफी सुन रक्खा था । मैं ने वहां कुछ देर बोटिंग भी की । ठन्डे पानी को अपने हथेलियों से उछलता रहा और बीच नदी में मौजूद छोटे से जज़ीरे पर भी मेरी नज़र पड़ी जो वाक़ई लाजवाब थी ।
वहां के लोगों से मुलाक़ात भी हुई । ब्रिज पर तैनात जवानो से बड़ी अच्छी मुलाक़ात रही और उन्होंने बड़े ताऊ से हमारा सोवागत भी किया । आस पास के हॉस्पिटल, दूकान, लोगों के मकानात और स्कूलों का दौरा भी किया । कुछ भी कहो वाक़ई बिहार के हरयाली और खुबसुरती की बात ही अलग है ।
यहाँ कुछ तस्वीरें मैं साझा कर रहा हूँ उम्मीद है के वह आपको पसंद आएगी और आप उनसे लुत्फ़ अन्दोज़ भी होंगे । अगर आपको पसंद आये तोह यह पोस्ट आप दूसरों के साथ भी ज़रूर शेयर करें ताके लोगों को इस खूबसूरत जगह से पहचान हो जाये और वह अपना नेक्स्ट ट्रिप यहाँ की खुबसुरती को अपने कैमरे में क़ैद करने के लिए ज़रूर आएं ।
Neeche diye gaye link ke duara hamare Facebook page ko like zaroor karein aur is blog par follow button par click karke latest news ka pura maza lein.
टिप्पणियाँ