बिहार: एक पैसेंजर ट्रेन पटना-मोकामा एमईएमयू के चार डिब्बों में लगी भयानक आग । Four Coaches Of Patna-Mokama MEMU Caught Fire |
बिहार: एक पैसेंजर ट्रेन पटना-मोकामा एमईएमयू के चार डिब्बों में लगी भयानक आग । Four Coaches Of Patna-Mokama MEMU Caught Fire |
बिहार: ईस्ट सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार के द्वारा मिली जानकारी के तहत पटना-मोकामा एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) यात्री ट्रेन के चार डिब्बे बुधवार के आधी रात आग की भेंट चढ़ गई ।
रहत की बात यह है के जब ट्रैन के डिब्बों में अचानक से आग लगी उस्वक़्त ट्रेन यार्ड में कड़ी थी और जिसके चलते किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली ।
"पटना-मोकामा मेमू यात्री ट्रेन मंगलवार रात पटना में 11 बजे मोकामा पहुंची थी। जिसे बाद में मोकामा स्टेशन के रेलवे यार्ड में खड़ा करदिया गया था । अचानक, बुधवार को रात 1 बजे दो बोघियों में आग लग गई। जबतक आग पर काबू पाया जाता दो और कोच इसके चपेट में आ गए थे, "सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया ।
कुमार ने साथ ही यह भी कहा कि आग को नियंत्रण में ले लिया गया है और कोई भी घायल नहीं हुआ है ।
टिप्पणियाँ