जमुई ज़िला के अलीगंज ब्लॉक के आढ़ा गांव में खुला शाह ज़ुबैर मेमोरियलकॉलेज।

जमुई ज़िला के अलीगंज ब्लॉक के आढ़ा गांव में खुला शाह ज़ुबैर मेमोरियलकॉलेज। 

Jamui District


ज्ञात हो के यह कॉलेज वैसे तो 1988 में क़ायम हो गया था लेकिन किसी वजह कर पढ़ाई का काम नहीं हो पा रहा था,लेकिन अब सारी अड़चनें दूर कर ली गई हैं।।
उम्मीद है के अब यहाँ से कैथा,आढ़ा, जमड़िया, राइस, चंद्रदीप, पल्सा,अडसार जैसे गांव के बच्चे बच्चियों को इंटर के बाद उच्च शिक्षा के लिये कहीं बाहर नहीं जाना होगा।।।
कॉलेज के लिये ज़मीन आढ़ा गांव के ही कुछ लोगों ने वक़्फ़ कर दिया था, लेकिन इसका रेजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, अब इसे बा'ज़ाब्ता जमुई रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्टर कराया गया है,
बाक़ी यह कॉलेज अब शाह ज़ुबैर माइनॉरिटी एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा चला जाएगा।ट्रस्ट को चलाने के लिये सभी ट्रस्टी ने एक राय से डॉक्टर सोहैल अहमद को अध्यक्ष,फैसल सुल्तान को उपाध्यक्ष, रेहान तारिक़ सुल्तान को सेक्रेटरी, और हकीम ग़ज़ाली,अनवर हिलाल,मुहम्मद फ़ख़रुद्दीन, मुहम्मद अंज़ार मल्लिक,मुहम्मद इक़बाल मल्लिक,और जौहर आज़ाद को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है,

Faisal Sultan Rehan T Sultan भाई ,बहुत बहुत मुबारकबाद।

टिप्पणियाँ