बेशर्मी पर उत्तरी हिन्दुत्वादी संगठन । अफ़राज़ुल के हत्यारे शम्भुनाथ रेगर को बचाने की मुहीम चला रही है और उसके गुणगान हो रहे हैं । Shameful | Hindutva Is Trying To Save Hindu Terrorist Shambhunath and Praising Him.
बेशर्मी पर उत्तरी हिन्दुत्वादी संगठन । अफ़राज़ुल के हत्यारे शम्भुनाथ रेगर को बचाने की मुहीम चला रही है और उसके गुणगान हो रहे हैं ।
Shameful | Hindutva Is Trying To Save Hindu Terrorist Shambhunath and Praising Him.

दुनिया में कहीं भी बम फूटता है तो मुसलमान तुरंत सामने आकर उसकी निंदा करता है, कोई भी मुसलमान आतंकी वारदात से खुश नही होता और न ही आतंकवादियों का महिमामंडन करता है। यह जानते हुए भी कि वह आतंकवादी नही है। दूसरी तरफ अखलाक के हत्यारों को क्रान्तिकारी की तरह पेश किया जाता है, पहलू के हत्यारों को भगत सिंह बताया जाता है तो अफराजुल के हत्यारे को हिन्दू शेर बताकर प्रचारित किया जाता है। क्यों जी ? मुसलमान आतंकवाद तो आतंकवाद और हिन्दु का आतंकवाद राष्ट्रवाद धर्मवाद ? ऐसे दौगले क्यों हो रे ? इस देश का एक मुसलमान बताईये जिसने लादेन से लेकर बगदादी तक के समर्थन में आकर बयान जारी किया हो और इनके द्वारा मचाये गये आतंक को जायज ठहराया हो ? लेकिन अखलाक से लेकर अफराजुल तक की हत्या करने वाले, गौआतंकियों से लेकर ‘लव जिहाद’ का शौर मचाकर मासूमों को मारने वाले हिन्दुवादी आतंकियों का महिमामंडन करने वालों की सूची बहुत लंबी है।
इस देश का में मुँहखौटा लगाए लोग बैठे हैं और यह लोग आपके आस पास मौजूद होते हैं । पिछले दिनों एक दिल दहला देने वाला आँखों देखा वाक़्या सामने आया था जिसमें एक हिन्दू आतंकी शम्भुनाथ रेगर ने एक ग़रीब मज़दूर को जो के कोलकाता का रहने वाला था उसे नौकरी का झांसा देकर धोके से राजस्थान उसका क़तल करने के मनसूबे के तहत लेकर आया था ।
हिंदुत्व मानसिकता से घ्रस्त इस शख्स ने उस बेचारे मुस्लिम को शिकार बनाया, उसे कुल्हाड़ी से पीछे से हमला किया और फिर अधमरे हालत में उसे जला कर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया । कुछ ही घंटों बाद जब यह वीडियो वायरल हुआ तोह न्यूज़ एजेंसियां इसे लव जिहाद का नाम देकर आतंकी शम्भुनाथ का समर्थन करने लगी और इसे एक अलग दिशा देने की कोशिश की । मीडिया ने ऐसा सिर्फ इस लिए किया ताके हिन्दुओं की सहानभूति उस आतंकी के प्रति बटोरी जा सके और फिर यही हुआ ।
हिन्दुत्वादी संगठनों ने बजाये इस घटना की निंदा करने के इस कृत्य पर खुश हुए और इस आतंकी शख्स का महिमा मंडल करने लगे, उसे महारणा परताप का खिताब देने लगे क्योंकि उस आतंकी ने एक बेक़सूर मुस्लिम को जान से मार डाला था । यह इस देश की सच्चाई है । न सिर्फ हिन्दू संस्थाओं ने बल्कि दीगर हिन्दुओं ने भी इसपर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए सोशल मीडिया पर उसे बचने की मुहीम में जुट गए ।
हिन्दू महासभा , विहिप, बजरंगदल, आरएसएस ऐसे आतंकी संगठन हैं जिन्होंने हिंदुस्तान में अपना पहन फैला रक्खा है और जो मुसलमानो के खिलाफ आये दिन घिनाओने काम अंजाम दिया करती है । हिन्दुओं के ऐसे कई व्हाट्सप्प ग्रुप हैं जहाँ न सिर्फ जाहिल बल्कि पढ़े लिखे लोग हैं जो मुसलमनो के खिलाफ एक मुहीम चलते हैं और आज उसी का नतीजा है के इस शम्भुनाथ हिन्दू आतंकी को वह अब खुलकर सपोर्ट करने में लगे हैं ।
टिप्पणियाँ