देश में आतंक की एक और गूंज । राजस्थान के बाद अब अलीगढ में जामा मस्जिद के इमाम को ज़िंदा जलाने की भयानक कोशिश । Another Incident In Aligarh, Jama Masjid Imaam Have Been Attempt To Set On Fire.
देश में आतंक की एक और गूंज । राजस्थान के बाद अब अलीगढ में जामा मस्जिद के इमाम को ज़िंदा जलाने की भयानक कोशिश ।
Another Incident In Aligarh, Jama Masjid Imaam Have Been Attempt To Set On Fire.
आगरा: अलीगढ़ की जामा मस्जिद के इमाम, मोहम्मद सबब रजा ने बताया कि एक अज्ञात हमलावर ने गुरुवार रात को उन्हें ज़िंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, यह घटना करीब 10.30 बजे हुई, जब वह जट्टारी के मस्जिद में स्थित अपने कमरे के अंदर सो रहे थे । रजा बिहार के हैं और क़रीब एक साल पहले ही वह इमाम के तौर पर फ़ाएज़ किये गए हैं ।
रजा ने कहा कि वह कमरे में उस वक़्त सो रहे थे जब किसी अगज्ञात शख्स ने खिड़की से कमरे के अंदर पेट्रोल छिड़का और फिर जलती हुई माचिस की तीली कमरे में फेंका जिसके परिणाम सवरूप कमरे में आग लग गयी पर आग बहुत ज़्यादा नहीं फैल पाई और कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कमरे में रक्खे कुछ फर्नीचर और किताबें क्षतिग्रस्त हुईं।
रजा ने कहा। "हमलावर द्वारा कमरे को बाहर से लॉक कर दिया गया था ताके जब आग लग जाये तोह वह कमरे से बहार न निकल पाए । मैं ने अपने मोबाइल से पड़ोसियों और जान पहचान के लोगों को फ़ौरन कॉल किया और मदद के लिए पुकारा तब लोगन ने आकर दरवाज़ा खोला और मेरी जान बचाई। मैंने पुलिस को तुरंत घटना से सूचित किया, लेकिन मैं उस शख्स की पहचान नहीं कर सका जब हमला हुआ था क्योंकि उस वक़्त बाहर काफी अंधेरा था। मुझे डर लग रहा है और इस से पहले मुझपर कभी इसतरह का हमला नहीं हुआ है और मेरा अलिगढ़ में कोई ज्ञात दुश्मन भी नहीं है ।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यशवीर सिंह ने कहा कि मामला धारा 436 (घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से दुर्व्यवहार), 326 ए (स्वेच्छा से एसिड आदि का प्रयोग करके गंभीर चोट पहुंचाने) और 295 ए (अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी के अपने धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के लिए जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण धारा लगाया गया है )।
बताते चलें के कुछ दिनों से इसतरह की घटनाओ में इज़ाफ़ा हुआ है । हाल ही में एक हिन्दू आतंकी रैगर ने एक ५० वर्षीय मुस्लिम मज़दूर को नौकरी का झांसा देकर राजस्थान लाया था और उसपर कुल्हाड़ी से पीछे से भयानक तरीके से बार बार हमला किया बाद में उस हिन्दू शख्स ने इस घटना की पूरी रिकॉर्डिंग की और फिर उस ग़रीब मुस्लिम मज़दूर को ज़िंदा जला दिया बाद में मीडिया ने उस मज़दूर के मौत पर उसको लव जिहाद का नाम देकर मामले को अलग रुख देने की कोशिश की ।
टिप्पणियाँ