बाबरी मस्जिद के बाद अब मस्जिद-ए-अला (टीपू सुल्तान द्वारा बनाया गया), श्रीरंगपट्टम हिन्दुत्ववादियों के निशाने पर | After Babri Masjid Now Masjid-E-Aala (Built By Tipu Sultan) Targeted By Hindu Fascists
बाबरी मस्जिद के बाद अब मस्जिद-ए-अला (टीपू सुल्तान द्वारा बनाया गया), श्रीरंगपट्टम हिन्दुत्ववादियों के निशाने पर
After Babri Masjid Now Masjid-E-Aala (Built By Tipu Sultan) Targeted By Hindu Fascists
देश में भगवावादी संस्थाओं का उरूज तोह वैसे पहले से ही था मगर २०१४ के बाद से जब से बीजेपी की गवर्नमेंट सत्ता में आयी है और मोदी जी ने हिन्दुस्तान की सत्ता संभाली है भगवा वादियों को तोह जैसे उनका खोया हुआ बाप मिल गया हो और वह बिना डरे बिना किसी संकोच के जो चाहे बोले, गालियां दे या फिर किसी को भी इलज़ाम लगा कर मार डालें और फिर बाइज़्ज़त बरी हो जाएं ऐसे जैसे के गंगा में डुबकी लगा कर अपने सरे पापों से मुक्ति प् ली गयी हो ।
जैसा के मेरे पहले लेख में जो के गुजरात पर था के किस तरह से वहां की फ़िज़ाओं में नफरत का ज़हर पाया जाता है, जहाँ मुस्लिमों की आबादी महज़ ९% है और जहाँ हिन्दुओं के यहाँ बचे पैदा होते हैं तोह वह बोलना सीखते ही मुसलमानो से नफरत का पाठ पढ़ाया जाता है । वहां जहाँ इलेक्शन तोह होता है मगर हमेशा इस बात की पहले कोशिश की जाती है के कोई हारे या जीते मगर जितना मुस्लमान ही चाहिए ।
बीजेपी तोह वैसे भी गुजरात में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देती अब बचा कांग्रेस जो बीजेपी की सर दर्द है वह कुछ टिकट मुहैय्या तो कराती है मगर वहां की ९१% हिन्दू आबादी की कोशिश यही होती है के जीतना हिन्दू ही चाहिए चाहे बीजेपी से हो या कांग्रेस से और इसतरह से उनके वोट का कोई मतलब ही नहीं बचता ।
नफरत की सिआसत में बीजेपी ने नए कीर्तिमान रचे हैं चाहे वह बाबरी मस्जिद का तोड़ने का मामला हो या मुसलमानो के प्रति देश में नफरत फैलाने का । वह हर हथकंडा अपनाती है । कहीं मुस्लिम औरतों को न्याय का ढोंग रचती है तोह वहीँ उत्तरप्रदेश में ऐसे चीफ मिनिस्टर को सत्ता में लाती है जो कहता है के मुस्लमान औरतों को मरने के बाद उनकी वेबर खोदकर उनका बलात्कार करूँगा । मुस्लिम इमारतों और राजाओं को अपने घिनाओने और हत्या मानसिकता का नियशना बनता है और स्टेशन से लेकर ईमारत तक के नाम को बदलने की कोशिश करता है और कुछ तोह कर ही चूका है ।
इसी सन्दर्भ में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है और जिसे संघियों ने निशाना बनाने की कोशिश की वह है मस्जिद-ए-अला,श्रीरंगपट्टम जिसे हज़रात टीपू सुल्तान द्वारा क़ायम किया गया था और जिसे भगववादियों द्वारा तोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसमें हिंदुत्व आतंकी संगठन विश्व हिन्दू परिषद्, आरएसएस , हिन्दू युवा वाहिनी , बजरंगदल बदस्तूर शामिल हैं ।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने सामने आकर इसको हिन्दू आतंकयों से महफूज़ रखने के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए हैं और लोगों से अपील की है के वह मस्जिद को नमाज़ से आबाद करें और संघी संगठनों से डरे नहीं बल्कि उनसे अपने हक़ की लड़ाई लड़ें । बात सिर्फ बाबरी मस्जिद की भी नहीं है अगर मुसलमानो ने हिम्मत हार दी और उन्हें सौंपा तोह आने वाला कल उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा क्योंकि उनकी गन्दी मानसिकता महज़ बाबरी मस्जिद तक सिमित है बल्कि वह उन सारे जगहों को तहस नहस करना चाहते हैं जहाँ मुस्लमान नाम मौजूद हो और वहां हिन्दू वादी सोच को फैलाना चाहते हैं ।
टिप्पणियाँ