धार्मिक नफरतों में भारत चौथे स्थान पर है। और हंगर इंडेक्स में 100 स्थान पर | India is fourth in religious hate. And Hanger Index at 100
धार्मिक नफरतों में भारत चौथे स्थान पर है। और हंगर इंडेक्स में 100 स्थान पर। शायद यही अच्छे दिन है?
India is fourth in religious hate. And Hanger Index at 100. Maybe this is a good day?
पत्रकार और न्यूज़ एंकर रविश कुमार ने देश व दुन्या में बढ़ते हुए धार्मिक कटटरपंथी ताक़तों की पोल खोलते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसा बयान दिया । जी हाँ उन्होंने ने बताया के धार्मिक नफरत में भाग लेने वाला भारत आज अपनी कटटरपंथी विचार धारा के मामले में चौथे अस्थान पर नामजद है । बीजेपी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने सत्ताधार पार्टी को जम कर लताड़ा । जिस तरह से लगातार इन्टॉलरेंस बढ़ता चला जा रहा है हर दिन एक नया मुद्दा सामने लाया जाता है ख़ास कर वह माइनॉरिटी से जुड़ा हो या सीधा सीधा मुसलमानो से । कभी घर वापसी करवाई जाती है तोह कभी गौ आतंकयों द्वारा हमले कराये जाते हैं तोह कभी जगह सड़क और इमारतों के नामों को टारगेट किया जाता है ।
https://twitter.com/zeroTRPreporter/status/919513354078531585
हाल ही में मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दिन दयाल स्टेटशन रख दिया गया और हद तोह तब हो गयी जब इसे सेंटर से हरी झंडी भी दे दी गयी । दूसरा सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुन्या में जाना जाने वाला मोहब्बत और अमन की निशानी ताज महल को भी अपनी हिन्दू मानसिकता के वजह से उत्तर प्रदेश के पर्यटन बुक से यह कह कर निकल दिया गया के वह भारत की संस्कृति का प्रतीक नहीं है जबकि लाल क़िला भी मुस्लिम की बनाई हुई है जहाँ हर साल प्रधान मंत्री के द्वारा भाषण दी जाती है उस वक़्त उन्हें शर्म महसूस नहीं होती यह सोचना चाहिए ।
मुस्लिम शाशकों ने इस देश को बहुत कुछ दिया है जिसका बखान दूसरे coloumn में ज़रूर करूँगा । जिस तरह की मानसिकता इनलोगों की है वह देश को तोड़ने वाली है । मुद्दा था महंगाई हटाने का, एम्प्लॉयमेंमेंट देने का , विकास करने का , कला धन वापस लाने का, 15-15 लाख सभी के खातों में जमा करने का जो के चुनाई जुमला था और जनता को जम कर बेवक़ूफ़ बनाया गया । बाक़ी आगे आपकी मर्ज़ी इनसब के बावजूद अगर आप भी अंधभक्तों की तरह आँख पर पट्टी बाँध कर भगवन की माला जपते हुए फिर से किसी ऐसी पार्टी को अपना भरपूर समर्थन दें । सोचियेगा ज़रूर ।
टिप्पणियाँ